लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Gorakhpur MMMUT Meritorious students will show their hacking skills

Gorakhpur MMMUT: हैकिंग का हुनर दिखाएंगे मेधावी, हैकफेस्ट-23 प्रतियोगिता का आयोजन

अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Sat, 04 Feb 2023 05:07 PM IST
सार

प्रतियोगिता में पूरे देश से 30 टीमें प्रतिभाग कर रही है। यह टीमें देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से है। आयोजन के मुख्य अतिथि एयर कोमोडोर मनीष सहदेव एवं विशिष्ट अतिथि हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीके दीक्षित होंगे। समारोह की अध्यक्षता विश्विद्यालय के कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय करेंगे।

MMMUT
MMMUT - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकीय विश्वविद्यालय, गोरखपुर की इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग संस्थान (आईईईई) छात्र शाखा द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘हैकफेस्ट-23’ नामक राष्ट्रीय हैकिंग प्रतिस्पर्धा में देश भर के मेधावी, हैंकिंग में अपना हुनर दिखाएंगे।


चार और पांच फरवरी को यह प्रतियोगिता होगी जो 24 घंटे चलेगी। इस कार्यक्रम हैकर्स, कोडर्स, डिजाइनर, तकनीकी प्रचारक, क्रिएटिव और सभी विषयों के डेवलपर्स शामिल होकर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं। साथ ही विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों का सहयोग भी कर सकते हैं।


आईईईई छात्र शाखा के काउंसलर एवं हैकफेस्ट- 23 के समन्वयक डॉ राजन मिश्रा ने बताया कि इस तरह का आयोजन विश्वविद्यालय में पहली बार होने जा रहा है। इसमें हैकर्स के पास नई तकनीकों में हाथ आजमाने के साथ ही एक दूसरे से सीखने का अनूठा अवसर होगा।

उन्होंने बताया कि हैकाथॉन एक ऐसा आयोजन है, जो विशेषज्ञों को एक साथ लाता और कुछ समस्याओं को हल करने के लिए एक सहयोगी वातावरण बनाता है। आयोजन, विश्विद्यालय  के आईटीआरसी में होगा। उन्होंने बताया कि आईईईई दुनिया के सबसे बड़े तकनीकी पेशेवर संगठनों में से एक है, जो प्रौद्योगिकी को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए प्रयास करता है। इसके 160 से अधिक देशों में 42,300 से अधिक सदस्य है।

30 टीमें कर रही हैं प्रतिभाग
प्रतियोगिता में पूरे देश से 30 टीमें प्रतिभाग कर रही है। यह टीमें देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से है। आयोजन के मुख्य अतिथि एयर कोमोडोर मनीष सहदेव एवं विशिष्ट अतिथि हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीके दीक्षित होंगे। समारोह की अध्यक्षता विश्विद्यालय के कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;