लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Gorakhpur Collectorate building will be 13 storey

Gorakhpur: तीन नहीं अब 13 मंजिला होगी कलेक्ट्रेट की इमारत, 356 करोड़ से होगा निर्माण

टीपी शाही, गोखपुर। Published by: vivek shukla Updated Sat, 01 Apr 2023 02:36 PM IST
सार

गी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कई बार प्रस्ताव बनाकर भेजा गया। करीब दो साल पहले एक फर्म ने डीपीआर बनाकर भेजी थी। तब भवन को तीन मंजिला बनाया जाना था। लेकिन, अब जो भवन बनने जा रहा है वह 13 मंजिला होगा।

Gorakhpur Collectorate building will be 13 storey
ऐसे होगी नए कलेक्टर भवन की इमारत। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गोरखपुर कलेक्ट्रेट परिसर में बनने जा रही इमारत तीन नहीं अब 13 मंजिला बनेगी। उसी भवन में एसएसपी कार्यालय के साथ विकास भवन के भी सभी कार्यालय होंगे। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड भवन की देखरेख में इसका डीपीआर बनाकर शासन में भेज दिया गया है। शासन से स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


गोरखपुर जिले का कलेक्ट्रेट भवन अंग्रेजों के समय का बना हुआ था। उसकी जगह नया भवन बनाने की कवायद लंबे समय से चल रही थी। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कई बार प्रस्ताव बनाकर भेजा गया। करीब दो साल पहले एक फर्म ने डीपीआर बनाकर भेजी थी। तब भवन को तीन मंजिला बनाया जाना था। लेकिन, अब जो भवन बनने जा रहा है वह 13 मंजिला होगा।


इसे भी पढ़ें: गोलघर में जाम, नो वेंडिंग जोन में फड़ लगाने का चढ़ावा सौ रुपये और एक नारियल

नीचे दो तल में बेसमेंट तथा पार्किंग होगी। बाकी 11 तल पर कार्यालय होंगे। यह भवन सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। हर फ्लोर 4000 स्क्वायर मीटर में होगा। निर्माण खंड भवन के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि नए कलेक्ट्रेट भवन में डीएम कार्यालय , एसएसपी कार्यालय के अलावा विकास भवन के सभी कार्यालय होंगे। इसके निर्माण पर 356 करोड़ की लागत आएगी। डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजा गया है। स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।





 

पुलिस महिला बटालियन की इमारत शहर में होगी सबसे ऊंची

गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में पुलिस महिला बटालियन के लिए बनने वाली इमारत शहर की सबसे ऊंची होगी। लगभग 30 एकड़ में बनने वाले आवासीय एवं अनावासीय भवन के निर्माण पर 303 करोड़ की लागत आएगी।

परिसर में दो टावर 19 मंजिला तथा दो टावर 17 मंजिला होंगे। जबकि दो टावर 15 मंजिला बनाए जाएंगे। एक टावर 16 मंजिला भी होगा। विभाग ने इसका टेंडर कर दिया है। कुछ तकनीकी बाधाएं हैं उसे दूर किया जा रहा है। अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

जिले में पुलिस महिला बटालियन के लिए आवासीय एवं अनावासीय भवन के निर्माण के लिए जमीन की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। काफी तलाश के बाद खाद कारखाना परिसर में शासन की तरफ से 30 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई। जमीन मिलने के बाद उसका डीपीआर बनाकर शासन को भेजा गया।

शासन से स्वीकृति और धन मिलने के बाद टेंडर कर दिया गया। कार्य कराने का ठेका निर्माण निगम को मिला है। परिसर में बहुत से पेड़ हैं, उसे हटाए बिना कार्य नहीं हो सकता है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने वन विभाग को उसे हटाने के लिए पत्र लिखा है।

वीरांगना झलकारी बाई के नाम होगा परिसर
पुलिस महिला बटालियन का परिसर वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर होगा। 30 एकड़ के परिसर में 8 एकड़ में आवासीय भवन का निर्माण कराया जाएगा। जबकि अनावासीय परिसर 21.38 एकड़ में होगा। जो मास्टर प्लान बना है उसका अनुमोदन हो चुका है। विभिन्न विभागों से एनओसी ली जा रही है। पूरी उम्मीद है कि निर्माण की प्रक्रिया अगले महीने तक शुरू हो जाएगी।

खाद कारखाना परिसर में वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर बनने वाली महिला पुलिस बटालियन के आवासीय व अनावासीय भवन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। इसका टेंडर कर दिया गया है जो निर्माण निगम को मिला है। परिसर से कुछ पेड़ों को हटाया जाना है। उसके लिए वन विभाग को पत्र लिखा गया है। अन्य विभागों से एनओसी ली जा रही है। उम्मीद हे कि मई में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण पर 303 करोड़ की लागत आएगी। - अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड भवन

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed