गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच जल्द ही फेलूदा किट से शुरू हो सकती है। जीन-एडिटिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित यह किट महज आधे घंटे के अंदर बेहद सटीक नतीजे देगी। विशेषज्ञ इस किट को आने वाले समय में एंटीजन, आरटीपीसीआर और ट्रूनेट का बेहतर विकल्प मान रहे हैं। क्योंकि यह एंटीजन और आरटीपीसीआर किट से बेहद सस्ती है।