विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Golghar Parking on road only not charging Rs 750 fine in gorakhpur

ये है गोरखपुर का दिल गोलघर: यहां सड़क पर ही होती है पार्किंग, नहीं वसूल रहे 750 रुपये जुर्माना

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 07 Jun 2023 03:16 PM IST
Golghar Parking on road only not charging Rs 750 fine in gorakhpur
गोलघर में रोड पर लगी दुकाने एवं खड़ी गाड़ियां। - फोटो : अमर उजाला।

गोरखपुर शहर के दिल कहे जाने वाले गोलघर की सड़कों पर फड़-रेड़ी वालों ने कब्जा कर रखा है। दिन में नारियल पानी, बैग और कपड़ों की दुकानें सज जाती हैं, जबकि शाम ढलते ही खानपान के ठेले लग जाते हैं। जो लोग इन रेहड़ी वालों के यहां आते हैं उनकी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी होती हैं। यह हाल इस पूरे इलाके को नो वेडिंग जोन घोषित करने के बाद है।



नगर निगम ने सड़क पर गाड़ियां खड़ी करने वालों से 750 रुपये जुर्माना वसूलने का एलान किया था। करीब एक महीने होने को है, एक भी गाड़ी मालिक से जुर्माना नहीं वसूला। और न ही ठेले-फड़ वाले हटाए गए। सब कुछ पहले ही जैसा ही है। पूरे सिस्टम पर चढ़ावा भारी है। गोलघर के व्यापारियों का कहना है कि जब तक सख्ती नहीं होगी, सड़क को जाम से मुक्त नहीं करा पाएंगे।


मंगलवार की शाम को गोलघर की आधी सड़क पर कब्जा था। 80 फीट चौड़ी सड़क सिकुड़ कर 40-50 फीट ही रह गई थी। जलकल भवन से लेकर गांधी आश्रम की दुकान तक एक पटरी की ओर 100 से ज्यादा रेहड़ी और ठेले लगे थे। बीच-बीच में चाट-डोसा-मोमो की दुकानें थीं। 13 नारियल पानी बेचने वालों के ठेले थे। इनके चलते सड़क पतली हो गई तो गाड़ियां भी रूक-रूक कर आगे बढ़ रही थी। यह दृश्य देर शाम तक लगा रहा। हालांकि, इस बीच पुलिस भी घूमती रही लेकिन, किसी ठेले को हटवाने की बात कौन कहे, टोकना तक मुनासिब नहीं समझा।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर गोड़धोइया नाला: 800 परिवारों को जल्द मिलेगा मुआवजा, 989 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति

अतिक्रमण हटे तो बाजार और सुंदर दिखे
व्यापारी अंकित दुआ, नगर निगम के अधिकारी अगर सख्ती बरत कर सड़क के किनारे लगने वाली दुकानों को हटवा दें तो सड़क चौड़ी नजर आएगी। शाम ढलने के बाद से ही सड़क सिकुड़ कर आधी रह जाती है। इस पर राह चलना मुश्किल हो जाता है।
 

इतनी चौड़ी सड़क फिर भी लगता है जाम

शरारत किड्स स्टूडियो पीयूष ने कहा कि मेरी नजर में गोलघर की सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण ही है। अधिकारियों से कई बार इस संबंध में अनुरोध किया गया है कि सख्ती बरत कर अतिक्रमण हटवाएं। इतनी चौड़ी सड़क शहर में कहीं दिखेगी ही नहीं। लेकिन, जब पहले करें तब न कुछ होगा।

सख्ती बरतें हट जाएगा अतिक्रमण
गिफ्ट हाउस मोहित ने कहा कि नगर निगम या संबंधित विभाग अगर जिम्मेदारी के साथ कार्रवाई करें तो अतिक्रमण को हटाया जा सकता है। महीने में एक से दो बार नहीं, बल्कि प्रतिदिन ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए।

शाम के जाम से लोग होते परेशान
व्यापारी पुनीत राजपाल ने कहा कि गोलघर की सड़क पर शाम को लगने वाले जाम से लोग काफी परेशान होते हैं। पैदल चलना दूभर हो जाता है। दोनों तरफ पूरी तरह से सड़क पर कब्जा होता है। इसका नुकसान बाजार के व्यापारी और ग्राहकों का होता है।

इसे भी पढ़ें: गीडा में 200 एकड़ में बनेंगे आवासीय और व्यावसायिक प्लाट, कालेसर में खरीदी 120 एकड़ जमीन

अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गोलघर नो वेंडिंग जोन है। यहां सड़क किनारे दुकानदारों के अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना लगाने के साथ ही सामान को जब्त कर लिया जाएगा।

23 नवंबर 2021 से है नो वेंडिंग जोन
गोलघर की सड़क को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम ने 23 नवंबर 2021 से शास्त्री चौक से गोलघर काली मंदिर तक की सड़क को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया। सड़क के किनारे कहीं पर भी फास्ट फूड, ठेले या फेरी की दुकानें नहीं लगनी थीं। इन सभी दुकानों को नगर निगम के म्यूजिकल फाउंटेन के बगल में फूड कोर्ट बनाकर बसाना था। अधिकारियों ने कभी इस सड़क को जाम से मुक्त कराने के लिए गंभीरता से लिया ही नहीं। बस योजनाएं बनती रहीं।



 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें