लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Free treatment of 438 patients in 25 dental hospitals of Gorakhpur

अमर उजाला और IDA का अभियान: गोरखपुर के 25 दांत के अस्पतालों में हुआ 438 मरीजों का निशुल्क इलाज

अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Sat, 01 Apr 2023 11:20 AM IST
सार

आईडीए के अध्यक्ष डॉ. जेएन शुक्ला, सचिव डॉ. एन शर्मा और संयोजक डॉ. अरुण प्रताप मल्ल के मुताबिक, इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शहर के बड़े दांत के अस्पतालों में पहली बार लगाया गया। शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक मरीजों की जांच की गई।

Free treatment of 438 patients in 25 dental hospitals of Gorakhpur
अमर उजाला और IDA का अभियान - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को शहर 25 बड़े दांत के अस्पतालों में एक साथ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। यहां शहर के जाने-जाने डॉक्टरों ने 438 से अधिक मरीजों को सलाह दी। निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराते हुए कैंसर के प्रति जागरूक भी किया।



आईडीए के अध्यक्ष डॉ. जेएन शुक्ला, सचिव डॉ. एन शर्मा और संयोजक डॉ. अरुण प्रताप मल्ल के मुताबिक, इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शहर के बड़े दांत के अस्पतालों में पहली बार लगाया गया। शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक मरीजों की जांच की गई।


आईडीए के पदाधिकारियों ने भी मरीजों की जांच की। शिविर में आने वाले लोगों को कोरोना टीकाकरण और कैंसर के प्रति भी जागरूक किया गया। सलाह दी गई कि गुटखा और तंबाकू से दूर रहें। पूर्वांचल में सबसे अधिक कैंसर मुंह और गले के ही हैं। बचाव के लिए समय-समय पर मुंह और गले की जांच कराने की बात भी बताई गई।

इन अस्पतालों में हुई निशुल्क जांच

  • प्रिया डेंटल हॉस्पिटल एंड मैक्सोफेशियल ट्रॉमा सेंटर, डॉ. एएन शर्मा, सिंघाड़िया तिराहा
  • फैमिली डेंटल क्लीनिक, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव , सूरजकुंड कॉलोनी, लक्ष्मी शंकर खरे पार्क के सामने
  • बालाजी डेंटल केयर- डॉ. पीके माथुर, डॉ. पूनम माथुर, बेतियाहाता, दाउदपुर कॉलोनी के सामने
  • ब्रेसिंगस्माइल आर्थाेडांटिक एंड डेंटल क्लीनिक, डॉ. शबील अहमद, पड़री बाजार रोड
  • एमके हेल्थ केयर, डॉ. अब्बास रिजवी, इमामबाड़ा पूर्वी, मियां बाजार
  • शांभवी दंत चिकित्सालय, डॉ. सुनील मिश्र, ध्रुव कांपलेक्स, मेडिकल रोड
  • अन्नपूर्णा डेंटल एंड इंप्लांट सेंटर, डॉ. मीनाक्षी राय, धर्मपुर
इसे भी पढ़ें: गोलघर में जाम, नो वेंडिंग जोन में फड़ लगाने का चढ़ावा सौ रुपये और एक नारियल
  • एमएम डेंटल क्लीनिक, डॉ. विक्रांत सिन्हा, तरंग रोड अली नगर
  • श्री दांत का अस्पताल, डॉ. श्री प्रकाश श्रीवास्तव, छात्र संघ चौराहा
  • एलीट क्लीनिक, डॉ. ट्विंकल केडिया, मेडिकल कॉलेज रोड
  • बृज डेंटल केयर एंड इंप्लांट सेंटर, डॉ. पल्लवी सिंह, सीतापुर आंख अस्पताल के सामने, पार्क रोड
  • यूनिवर्सल डेंटल क्लीनिक, डॉ. रवि कुमार श्रीवास्तव, पैडलेगंज
  • गुरु गोरक्षनाथ दंत मल्टी स्पेशलिटी डेंटल हॉस्पिटल, डॉ. अनिल कुमार निगम, डॉ. देश दीपक मिश्रा, खरैया पोखरा, बशारतपुर
  • साई डेंटल क्लीनिक एंड आर्थाेडांटिक सेंटर, डॉ. अमित पांडेय, दाउदपुर काली मंदिर
  • सावित्री डेंटल क्लीनिक, डॉ. संदीप श्रीवास्तव, रुस्तमपुर

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में बूंदाबांदी से शहरियों में खुशी, किसानों की बढ़ी चिंता
  • प्राची डेंटल केयर, डॉ. रंजना साहनी, डॉ. आरके साहनी, पीपीगंज
  • अमेरिकन डेंटल केयर, डॉ. नितीश वर्मा, बक्शीपुर
  • साधना डेंटल क्लीनिक, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, आम बाजार, बशारतपुर
  • स्टार डेंटल केयर, डॉ सूरज कुमार गुप्ता, घोष कंपनी, रेती रोड
  • स्माप्लक्राप्ट डेंटल क्लीनिक, डॉ. आकाश दूबे, पीपीगंज
  • नायक डेंटल क्लीनिक, डॉ. रत्नेश कुमार नायक, राजेंद्र नगर, गोरखनाथ
  • मल्टी स्पेशियलिटी डेंटल क्लीनिक, डॉ. सरिका जायसवाल, डॉ. राहुल जायसवाल, मोहद्दीपुर
  • आशा डेंटल क्लीनिक, डॉ. अमित कुमार पांडेय, मेडिकल कॉलेज रोड
  • फैमिली डेंटल क्लीनिक एंड इंप्लांट सेंटर, डॉ. गरिमा श्रीवास्तव, विजय चौक
  • दीप डेंटल क्लीनिक एंड इंप्लांट सेंटर, डॉ. अमित कुमार शर्मा, सूबा बाजार



 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed