{"_id":"64240388848a562b690e2115","slug":"four-trains-will-be-canceled-on-april-1-from-gorakhpur-2023-03-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP News: एक अप्रैल को निरस्त रहेंगी चार ट्रेनें, रास्ता बदलकर चलेंगी आठ ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: एक अप्रैल को निरस्त रहेंगी चार ट्रेनें, रास्ता बदलकर चलेंगी आठ ट्रेनें
अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 29 Mar 2023 02:53 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पाटलिपुत्र-गोमतीनगर समर स्पेशल सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से तथा आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को गोमतीनगर से चलेगी। बापूधाम मोतिहारी-गोरखपुर होकर जाने वाली ट्रेन 13 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण-गोल्डेनगंज एवं बनकटा-भाटपर रानी के बीच निर्माण कार्य के चलते यातायात ब्लाॅक लिया जाएगा। जिसके कारण ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। यह जानकारी पूर्वाेत्तर रेलवे के सीपीआरओे पंकज सिंह ने दी है।
निरस्तीकरण
गोरखपुर से एक अप्रैल को चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
पाटलीपुत्र से एक अप्रैल को चलने वाली 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
छपरा से एक अप्रैल, 2023 को चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से एक अप्रैल, 2023 को चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन
नई दिल्ली से 31 मार्च को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
आनंद विहार से 31 मार्च को चलने वाली 15280 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
अमृतसर से 31 मार्च को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
दरभंगा से एक अप्रैल को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी।
बरौनी से एक अप्रैल को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी।
विज्ञापन
नई दिल्ली से 31 मार्च को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी।
लखनऊ जं. से एक अप्रैल को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी।
अमृतसर से 31 मार्च को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी।
रि-शिड्यूलिंग
दरभंगा से एक अप्रैल, 2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दरभंगा से 300 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
हटिया से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
गोरखपुर से एक अप्रैल, 2023 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपर से 400 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
थावे से एक अप्रैल, 2023 को चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस थावे से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
हावड़ा से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
दरभंगा से एक अप्रैल, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
सहरसा से एक अप्रैल, 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
मथुरा से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस मथुरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
नियंत्रण
नई दिल्ली से 31 मार्च को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
जयनगर से एक अप्रैल को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
काठगोदाम से 31 मार्च को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
जम्मूतवी से 31 मार्च को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
आनंद विहार से 31 मार्च को चलने वाली 15622 आनंद विहार-कामख्या एक्सप्रेस 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
पाटलिपुत्र-गोमतीनगर समर स्पेशल सात अप्रैल से
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पाटलिपुत्र-गोमतीनगर समर स्पेशल सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से तथा आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को गोमतीनगर से चलेगी। बापूधाम मोतिहारी-गोरखपुर होकर जाने वाली ट्रेन 13 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक पाटलिपुत्र-गोमतीनगर समर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से शाम 7.40 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से देर रात 03.00 बजे छूटकर दूसरे दिन गोमतीनगर सुबह 11.20 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में गोमतीनगर-पाटलिपुत्र समर स्पेशल 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को गोमतीनगर से शाम 6.15 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से देर रात 01.40 बजे छूटकर दूसरे दिन पाटलिपुत्र सुबह 9.55 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।