लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   film Pathan super hit on first day amid protests

Pathan Movie: विरोध के बीच पहले दिन सुपरहिट रही फिल्म पठान, सिनेमाघरों के सामने पढ़ा गया हनुमान चालीसा

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Thu, 26 Jan 2023 02:26 PM IST
सार

हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी माया सिनेमा हॉल पर फिल्म पठान का विरोध करने पहुंचे। हालांकि, भारी पुलिस बल ने उन्हें वहां से हटा दिया। चर्चा है कि इस बीच विरोध करने वाले हिंदूवादी संगठन के कुछ लोगों ने सिनेमा हॉल पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। लोगों ने फिल्म और फिल्म स्टार शाहरुख खान के खिलाफ नारेबाजी भी की।

गोरखपुर में फिल्म पठान का विरोध।
गोरखपुर में फिल्म पठान का विरोध। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

विवादों और बायकॉट की धमकी के बीच बुधवार को शाहरुख खान की फिल्म पठान शहर के पांच सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों में रिलीज हो गई। पहले दिन के 90 प्रतिशत टिकट एक दिन पहले ही बिक चुके थे, बचे टिकटों के लिए सुबह से ही लाइन लगी रही। वहीं, माया सिनेमाप्लेक्स में हिंदूवादी संगठन ने सिनेमा का विरोध जताते हुए बाहर नारेबाजी की। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच किसी तरह के हंगामे की सूचना नहीं रही।



हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी माया सिनेमा हॉल पर फिल्म पठान का विरोध करने पहुंचे। हालांकि, भारी पुलिस बल ने उन्हें वहां से हटा दिया। चर्चा है कि इस बीच विरोध करने वाले हिंदूवादी संगठन के कुछ लोगों ने सिनेमा हॉल पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। लोगों ने फिल्म और फिल्म स्टार शाहरुख खान के खिलाफ नारेबाजी भी की।


वहीं, सिनेमा देखकर बाहर आने वाले दर्शकों ने भी अपनी राय दी। हालांकि लोगों ने सिनेमा में शाहरुख खान की भूमिका की अपेक्षा सलमान खान और जॉन अब्राहम की भूमिका की ज्यादा तारीफ की। दर्शक अतुल ने बताया कि सिनेमा में सबसे अच्छा उन्हें सलमान खान का रोल लगा। प्रिंस ने बताया कि उन्हें सिनेमा में कहीं भी विरोध वाला सीन नजर नहीं आया।

जताया विरोध, मौजूद रहा पुलिस बल
विश्व हिंदू महासंघ के संयोजक राधाकांत वर्मा अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों संग माया सिनेप्लेक्स पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने फिल्म के विरोध में नारेबाजी की। राधाकांत वर्मा ने कहा, फिल्म में भगवा वस्त्र में अश्लीलता परोसी जा रही है। हंगामा होने की आशंका के बीच पुलिस बल पहले से ही मौजूद था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;