गोरखपुर एम्स की निदेशक सुलेखा किशोर ने सात हजार तो गीता प्रेस के मोहन उपाध्याय ने दो हजार गोबर के बने दीये की मांग एक माह पहले से की है। संघ प्रचारक यशोदानंदन ने मां अंबे स्वयं सहायता समूह बरवामीर छापर देसही देवरिया को पांच हजार दीये की डिमांड भेजी है।