लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Another flight to Kolkata will start from 28 ticket booking starts

Gorakhpur Good News: 28 से शुरू होगी कोलकाता की एक और उड़ान, टिकटों की बुकिंग शुरू

अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Thu, 23 Mar 2023 12:42 PM IST
सार

एलायंस एयर की इस नई सेवा के शुरू हो जाने के साथ ही गोरखपुर से उड़ानों की संख्या 12 हो जाएगी। उधर एयरपोर्ट पर बना नया टर्मिनल भी 28 मार्च से यात्रियों के लिए खोलने की तैयारी है। इसके खुल जाने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलने लगेंगी।

Another flight to Kolkata will start from 28 ticket booking starts
Gorakhpur airport - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गोरखपुर से कोलकाता के लिए 28 मार्च से एक और फ्लाइट शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद एलायंस एयर ने बुकिंग शुरू कर दी है। सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को उड़ान भरने वाला विमान गोरखपुर से दोपहर 12:15 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर दो बजे कोलकाता पहुंचेगा।



वहीं, कोलकाता से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरकर 4:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगा। अभी तक कोलकाता के लिए इंडिगो का 72 सीटर विमान की एक उड़ान की ही सुविधा थी। यह विमान शाम 5:50 बजे कोलकाता से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचता है। आधे घंटे बाद यहां से यात्रियों को लेकर कोलकाता रवाना होता है।


एलायंस एयर की इस नई सेवा के शुरू हो जाने के साथ ही गोरखपुर से उड़ानों की संख्या 12 हो जाएगी। उधर एयरपोर्ट पर बना नया टर्मिनल भी 28 मार्च से यात्रियों के लिए खोलने की तैयारी है। इसके खुल जाने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलने लगेंगी। एक साथ 500 यात्री चेक इन कर सकेंगे। वर्तमान में एक बार में महज 200 यात्री ही चेक इन कर सकते हैं। इसके निर्माण में 11 करोड़ रुपये का खर्च आया है। यहां स्वचालित सीढि़यां, टिकट काउंटर, चेकइन काउंटर के साथ ही कैफेटेरिया, कॉफी शॉप व छोटी-छोटी दुकानों के साथ एटीएम भी होगा।






 

अगले माह शुरू होगा रेलवे का स्वीमिंग पुल

Another flight to Kolkata will start from 28 ticket booking starts
gorakhpur stadium - फोटो : अमर उजाला।
सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में मौजूद स्वीमिंग पुल का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, उद्घाटन अप्रैल में होगा। रेलवे के अलावा बाहर के तैराक भी यहां तैराकी की बारीकियां सीख सकेंगे।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्वीमिंग पुल के जीर्णोद्धार का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। इसमें रेलवे के साथ बाहर के युवाओं को भाग लेने का मौका मिलेगा। 15 वर्ष से कम आयु के लोगों का पंजीकरण पुल के लिए नहीं हो सकेगा। पंजीकरण के लिए शुल्क निर्धारित होगा। शुल्क रेलवे और बाहर के लोगों के लिए अलग-अलग होगा।

बताया कि स्वीमिंग की ट्रेनिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखने के लिए अलग से सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होंगी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed