विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   afroz murder case wife killed husband along with lover and his friends in gorakhpur

बेवफा बेगम: दोस्तों ने पकड़े अफरोज के हाथ-पैर, प्रेमी ने तलवार से काट दी गर्दन; खूनी खेल में खुद फंस गई शादिया

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 28 May 2023 11:17 AM IST
सार

गोरखपुर में रेलवे कर्मी मोहम्मद अफरोज की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पत्नी ही कातिल निकली है। उसने प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ खूनी खेल खेला। पहले भी दो बार पत्नी और उसके प्रेमी ने जान लेने की कोशिश की थी। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है। दो आरोपियों की तलाश में जुटी है।

afroz murder case wife killed husband along with lover and his friends in gorakhpur
afroz murder case - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके के दिग्विजयनगर में रेलवे कर्मी मोहम्मद अफरोज की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शनिवार को पत्नी शादिया और उसके प्रेमी आईटीआई छात्र अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।


जांच में पता चला कि शादिया ने पति अफरोज को नींद की दवा दी थी। इसके बाद अभिषेक ने अपने दोस्तों इरफान व इरसाद उर्फ दिलसाद के साथ मिलकर हत्या की। दिलशाद ने अफरोज के पैर पकड़े और इरफान ने दोनों हाथ, फिर अभिषेक ने तलवार से गला रेत दिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल तलवार भी बरामद कर ली है और आरोपियों के कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।


एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर व एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर वारदात का पर्दाफाश किया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अभिषेक चौधरी महराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार थाना क्षेत्र के रुद्रपुर विश्वनाथ गांव का रहने वाला है। बीती 24 मई की रात में अफरोज की गला काटकर हत्या हुई थी। जांच में पता चला कि अफरोज के चार मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में अफरोज व उसकी पत्नी शादिया रहते थे। 

अन्य फ्लोर किराएदारों को दिया गया था। शादिया और अफरोज के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इस बीच करीब एक माह पहले मकान के दूसरे फ्लोर पर रहने वाले अभिषेक से शादिया के नजदीकी संबंध हो गए थे। शादिया और अभिषेक चौधरी के रिश्ते के बारे में पति अफरोज को पता चला तो उसने अभिषेक को मकान से निकाल दिया था। लेकिन, बीच-बीच में अफरोज के घर न रहने पर वह आता-जाता था।
 

एसएसपी ने बताया कि शादिया और अभिषेक ने मिलकर अफरोज की हत्या की साजिश रची। इसके लिए तीन बार कोशिश की गई। पहली बार जहर देकर हत्या की साजिश रची गई। लेकिन, सफलता नहीं मिली। फिर घटना वाले दिन के एक दिन पहले भी अभिषेक हत्या का इरादा लेकर आया था, लेकिन अकेला होने की वजह से लौट गया। इसके बाद उसने अपने दो दोस्तों इरफान व इरशाद को साजिश में शामिल किया।

घटना वाले दिन शादिया ने ऊपर के फ्लोर पर रहने वाले किराएदार से पहले ही बोल दिया था कि अभिषेक आए तो गेट खोल दें, क्योंकि उससे बाकी का किराया लेना है। रात में 12 बजे अभिषेक अपने दोनों साथियों इरफान व इरशाद के साथ आया और किराएदार सूरज सिंह ने गेट खोल दिया। 

 

अभिषेक अपने साथियों के साथ ऊपर के फ्लोर पर चला गया। रात में दो बजे तीनों नीचे के फ्लोर पर आए और मिलकर अफरोज की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों पीछे के रास्ते से निकल गए। इसके बाद शादिया ने घर में शोर मचाना शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दी गई।

 

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने भाई जावेद की तहरीर पर घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की है। जांच में पता चला है कि शादिया ने अभिषेक को 13 हजार रुपये दिए थे। जिससे उसने जोधपुर जाकर तलवार खरीदी थी। उसी से अफरोज की हत्या की गई थी।

खूनी खेल में खुद भी फंस गई शादिया
पुलिस के मुताबिक, शादिया की नजदीकी अभिषेक के अलावा भी एक शख्स से थी। आशंका तो यह भी जाहिर की जा रही है कि दिलशाद से भी दोस्ती थी। उसने सोचा कि हत्या अभिषेक से कराकर उसे फंसा दूंगी और फिर आराम से जीवन बीताएंगे, लेकिन पुलिस ने मामले में जांच के आधार पर हत्या के साथ ही आपराधिक साजिश की धारा को बढ़ा दिया है और शादिया को इसी धारा का आरोपी भी बनाया गया है।

एसएसपी ने बताया कि खुद को बचाने के लिए शादिया ने हत्या की रात दरवाजा खुद न खोलकर, किराएदार से खुलवाया। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे में कहीं भी अभिषेक के साथ नजर नहीं आई। उसके दुपट्टे पर जो खून लगा था, उसे भी केमिकल से साफ किया, ताकि वह आसानी से बच सके। उसने हत्या की बात कबूल नहीं की है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। सबूत और साक्ष्यों के साथ पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी, ताकि आरोपी बचने न पाए।

मकान अपने नाम कराने के बाद भेजा तलाक का नोटिस
अफरोज और शादिया के बीच 2007 से ही संबंध थे। लेकिन, इसकी जानकारी अफरोज के घरवालों को 2014 में तब हुई, जब अफरोज और शादिया एक ही घर में रहने लगे। फिर भी, घरवाले यकीन नहीं करते थे, क्योंकि अफरोज उसे किराएदार बताता था। फिर अक्तूबर 2022 में अफरोज ने घर वालों से शादिया को पत्नी के तौर पर मिलाया।

बताया जा रहा है कि चार मंजिला मकान अपने नाम कराने के बाद शादिया ने तलाक का नोटिस भेजा था। इस बीच एक्सीडेंट में अफरोज के घायल होने के बाद वह फिर साथ रहने लगी थी। इसके बाद भी दोनों के बीच विवाद रोजाना की बात हो गई थी। अभिषेक चौधरी अप्रैल 2023 में शादिया के घर में किराएदार के तौर पर आया था और कुछ दिनों में ही अभिषेक से शादिया की दोस्ती हो गई थी।

 

दुष्कर्मी भाई और पिता की मदद करते शादिया हो गई कानून की जानकार
शादिया को कानून की अच्छी जानकारी है। खुद इस बात को एसपी सिटी भी बोल रहे हैं। एसपी सिटी का कहना है कि शादिया का भाई दुष्कर्म के मामले में जेल गया था। उसके पिता का भी जमीन का कुछ मामला कोर्ट में चल रहा है। उन दोनों की पैरवी करने के लिए वह कचहरी जाती है। कचहरी में पैरवी करते-करते शादिया भी कानून की जानकार हो गई।

यह हुआ था
गोरखनाथ के जटेपुर उत्तरी के स्थायी निवासी मोहम्मद अफरोज रेलवे के सीडीओ कार्यालय में सीनियर टेक्नीशियन थे। उन्होंने परिवार से हटकर एक मकान का निर्माण दिग्विजयनगर में भी कराया था। बुधवार रात दो बजे के करीब अफरोज की घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस पत्नी शादिया, किराएदारों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। अफरोज के भाई जावेद की तहरीर पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें