अमर उजाला का मानना है कि सरपंच का कार्य देश में सबसे कठिन कार्यों में से एक हैं। अक्सर सरपंचों द्वारा अपने गांवों को बदलने में किए गए अथक प्रयासों को उचित सम्मान एवं पहचान नहीं मिल पाती है जिसके वे असली हकदार हैं।
समारोह के बारे में
मान से बढ़ेगा सम्मान
अमर उजाला 'सर्वश्रेष्ठ सरपंच' पुरस्कार अमर उजाला द्वारा सरपंचों के कार्यों को मान्यता देने और उनकी सराहना करने का एक छोटा सा प्रयास है। इसमें विजेता का चयन एक कोर कमेटी द्वारा किया जाएगा, जो प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए फाइनलिस्ट को चुनने में भूमिका निभाएगी। इस मुहीम में पूरे उत्तर प्रदेश से लोग अपना सर्वश्रेष्ठ सरपंच मनोनीत कर सकते हैं।
इस कड़ी में हम उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सरपंचों का पता लगाने के लिए इस अभियान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर ऑनलाइन और ऑन-ग्राउंड मुहीम चला रहे हैं।
फाइनल इवेंट्स के लिए फाइनलिस्ट को आमंत्रित किया जाएगा और मेगा फिनाले उत्तर प्रदेश में होगा। जिसके बाद फाइनलिस्ट सरपंचों को राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सरपंच के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन सरपंचों के लिए एक मंच तैयार करने के लिए किया गया है, जो उत्तर प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे रहे हैं।
Share this event
सर्वश्रेष्ठ सरपंच चयनित सूची
सर्वश्रेष्ठ सरपंच अभियान के लिए यूपी के अलग-अलग गांवों से हमारे 50 सरपंचों का चयन हो गया है, नीचे उनकी सूची दी गई है।
Sarpanch Name
Village
District
पूनम देवी
टाईकला
बाराबंकी
रामगुलाम
बबुरी गांव
बाराबंकी
राजकिशोर
अघासन
बाराबंकी
तेज नारायण
ताई खुर्द
बाराबंकी
रिजवाना
कौनगांव
बाराबंकी
दिनेश यादव
छितौना, खोराबार
गोरखपुर
सुनीता यादव
कौड़ीराम कोठा
गोरखपुर
रामवृक्ष गौड़
नारंग पट्टी
गोरखपुर
कमलेश चंद्र
गगहा हाट बुजुर्ग
गोरखपुर
रामचंद्र यादव
मंगलपुर भरोहिया
गोरखपुर
रेनू पांडेय
खुशमोलिया
आजमगढ
गौरीशंकर
देवलपुर
सुल्तानपुर
सोना बानो
हरखपुर
सुल्तानपुर
शैल कुमारी
बेला पश्चिम
सुल्तानपुर
दिवय राज सिंह
खारा
सुल्तानपुर
ओमेंद्र सिंह
पीपरगांव
सुल्तानपुर
राहुल कुमार
गांव मुहम्मदपुर बिहारीपुर
शाहजहांपुर
रिंकी देवी
चंदगोई
शाहजहांपुर
चंद्रमोहन
बिलहरी
शाहजहांपुर
नरेंद्र कुमार वर्मा
गांव सलिया
शाहजहांपुर
मानवेन्द्र सिंह
गांव रामपुर बरकातपुर
शाहजहांपुर
ब्रजेश
जमुई
शाहजहांपुर
अनिल कुमार गुप्ता
भटपुरा रसूलपुर
शाहजहांपुर
अशोक कुमार
जपनापुर
शाहजहांपुर
राजेंद्र
सरही
शाहजहांपुर
गीता देवी
चौढेरा
शाहजहांपुर
अवंती
शेहबागपुर
शाहजहांपुर
राम सिंह
मुकतियास
शाहजहांपुर
फरमान
खोकनी
मुजफ्फरनगर
नरेंद्र कुमार
महलकी
मुजफ्फरनगर
जितेंद्र कुमार
सिलाजुड्डी
मुजफ्फरनगर
मनोज कुमार
बेगराजपुर
मुजफ्फरनगर
विश्वेंद्र
कुतबी
मुजफ्फरनगर
जितेंद्र मलिक
फुगाना
मुजफ्फरनगर
मनोज कुमार
बिटावदा
मुजफ्फरनगर
मोनू चौधरी
कैलावाडा
मुजफ्फरनगर
प्रमोद कुमार
मुन्नवरपुर
मुजफ्फरनगर
ब्रिजेश कुमारी
उसायनी
फिरोजाबाद
पूरन सिंह फौजी
मोहम्मदपुर बिहारीपुर
फिरोजाबाद
रनवीर सिंह
उलायू खेड़ा
फिरोजाबाद
केसमती
फरोल नगरिया
फिरोजाबाद
कुशमा देवी
नागऊ
फिरोजाबाद
रूप सिंह
अगरयाल सादर
मथुरा
विपिन कुमार
जरौठा
मथुरा
निहाल सिंह
अकबरपुर
मथुरा
थान सिंह
पिंगरी
मथुरा
जीत पाल सिंह
बेरी
मथुरा
ओमवीर सिंह
कचनऊ
मथुरा
दिगंबर सिंह
धाना तेजा
मथुरा
रामेश्वर
धाना शमशाबाद
मथुरा
स्पॉन्सर
विश्वभर के 79 देशों में तकरीबन 18 मिलियन मोटरसाइकिल बेचने के साथ ही बजाज वास्तव में 'द वर्ल्ड्स फेवरेट इंडियन' ब्रांड है। यह भारत की नंबर 1 मोटरसाइकिल एक्सपोर्टर है जिनकी 3 बाइक्स में से 2 बाइक्स इंटरनेशनल लेवल पर बजाज की मार्क के साथ बिकती है।
अमर उजाला के सर्वश्रेष्ठ सरपंच की खोज की इस अभियान में Platina 110 ABS बाइक प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है।
Platina 110 ABS 110-115 CC इंजन रेंज में मिलने वाली देश की पहली और इकलौती ऐसी बाइक है जिसमें ABS (Anti-Lock Braking System) की सुविधा दी गई है। ABS का ये खास फीचर चुनौतीपूर्ण ब्रेकिंग परिस्थितियों में ब्रेकिंग डिस्टेंस को कम करके आपको बेहतर नियंत्रण प्रदान करते हुए आपकी सुरक्षा को बढ़ा देता है।
साथ ही प्लेटिना में दी गई ABS की सुविधा निश्चित तौर पर प्रतिदिन बाइक चालकों को आपात स्थितियों में पूरा नियंत्रण प्रदान करता है। Platina 110 ABS भी आपको आरामदायक राइडिंग और शानदार माइलेज देने के अपने उसी वादे को बरकरार रखें हुआ है, जिसके लिए Platina जाना जाता है।
पुरस्कार की श्रेणी
जल संरक्षण
जल मानव जीवन और इस प्राकृतिक के लिए काफी बहुमूल्य संसाधनों में से एक है। ऐसे में इसको संरक्षित करने की नैतिक जिम्मेदारी हर एक इंसान की है। 'सर्वश्रेष्ठ सरपंच यूपी का मंच' समारोह में इसलिए पुरस्कार की पहली श्रेणी जल सरंक्षण की है।
रोशन गांव
ग्राम पंचायत क्षेत्र में हर घर तक बिजली पहुंचना बेहद जरूरी है। साथ ही केंद्र सरकार के हर घर बिजली पहुंचाने के मिशन को आगे बढ़ाने और शत प्रतिशत बिजली युक्त गांव के सरपंच को ये सम्मान मिलेगा।
शिक्षा
ग्राम पंचायत क्षेत्र में लोगों को शिक्षित करने की दिशा में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए दिया जाएगा।
स्वच्छता
अपनी ग्राम पंचायत को हमेशा के लिए निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
आरोग्य और पर्यावरण
अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र में लोगों को बीमारियों और मौसमी संक्रमण से दूर रखने के इंतजाम और गांव में स्वास्थ्य सेवा व सुविधाओं की उचित व्यवस्था के लिए ग्राम आरोग्य श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
कृषि क्रांति
अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र में कृषि के लिए मॉर्डन तकनीकी को बढ़ावा देने के लिए अपनाए गए संसाधनों और नवाचारों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
सुरक्षा और प्रबंध
ग्राम पंचायत क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा और संरक्षा की नैतिक दायित्व का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाहन करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
डिजिटल ग्राम
डिजिटल इंडिया के मुहीम के तहत अपने पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सार्वजनिक तौर पर हर व्यक्ति के लिए डिजिटल संसाधनों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह सम्मान दिया जाएगा।
ग्राम का सर्वांगीर्ण विकास
अपने ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने वाले सरपंच को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
नियम व शर्तें
इस अभियान के लिए प्राप्त हुए नामांकन में से सभी लोग ग्राम के सरपंच / प्रधान है या नहीं, इसकी पुष्टि अमर उजाला ने नहीं किया है।
इस अभियान में प्रथम चरण के लिए 50 सरपंचों का चुनाव करने का अधिकार पूर्णतः अमर उजाला का ही होगा।
नामांकन के दौरान सरपंचों की तरफ से प्राप्त जानकारी अगर त्रुटिपूर्ण होगी या उचित नहीं होगी, तो उन्हें अमान्य घोषित कर दिया जाएगा।
अमर उजाला द्वारा लिया गया फैसला ही अंतिम फैसला होगा।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।