Hindi News
›
Entertainment
›
Wink Girl Priya Prakash Varrier claims viral scene was her idea director Omar Lulu given sarcastic reply
{"_id":"648175af56a6d639080cd609","slug":"wink-girl-priya-prakash-varrier-claims-viral-scene-was-her-idea-director-omar-lulu-given-sarcastic-reply-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Wink Girl: 'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश वारियर की गई याद्दाश्त? डायरेक्टर उमर लुलु ने दवा बता लगाई क्लास","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Wink Girl: 'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश वारियर की गई याद्दाश्त? डायरेक्टर उमर लुलु ने दवा बता लगाई क्लास
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Thu, 08 Jun 2023 12:01 PM IST
'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश वारियर ने नेशनल क्रश बनने के पांच वर्ष बाद बड़ा दावा किया है। एक्ट्रेस का बयान जानकर डायरेक्टर उमर लुलु भड़कते हुए उनकी क्लास लगाते नजर आए हैं।
प्रिया प्रकाश वारियर-उमर लुलु
- फोटो : सोशल मीडिया
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म 'ओरु अदार लव' की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, और देखते ही देखते प्रिया नेशनल क्रश बन गईं। वर्ष 2018 की इस फिल्म के गाने में प्रिया के आंख मारने के तरीके ने लोगों के दिलों पर कहर बरपा दिया। हालांकि, फिल्म रिलीज के पांच वर्ष बाद प्रिया ने सीन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे इसके डायरेक्टर उमर लुलु भड़क उठे हैं। आइए जान लेते हैं कि पांच वर्ष बाद 'विंक गर्ल' के किस बयान ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है-
प्रिया प्रकाश वारियर का बड़ा दावा
प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म 'ओरु अदार लव' से वायरल हुए उनके गाने के सीन में विंक करने का आइडिया उन्हीं का था। मूवी के गाने 'माणिक्य मलाराया पूवी' में प्रिया के आंख मारने के अंदाज को लोगों ने इस कदर पसंद किया कि वह नेशनल क्रश बन गईं। वहीं, प्रिया के ताजा बयान ने उन्हें वापस से लाइमलाइट में ला दिया है, और एक्ट्रेस के दावे से मूवी के डायरेक्टर उमर लुलु खासा नाराज हैं।
उमर लुलु ने प्रिया प्रकाश वारियर पर तंज कसते हुए उनका एक पुराना वीडियो साझा किया है। इसमें प्रिया कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें आंख मारने के लिए कहा गया था। इसे शेयर कर उमर ने प्रिया पर तंज कसते हुए लिखा है, 'बेचारा बच्चा पांच साल बाद भूल गया होगा। वल्ल्यचंदानादि (आयुर्वेदिक दवा) मेमोरी लॉस के लिए बेस्ट है।' प्रिया का बयान और लुलु का पलटवार इस समय जबरदस्त सुर्खियों में है। साथ ही फैंस भी इस पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।
उमर ने कहा कि उन्हें प्रिया और रोशन की विशेषता वाले अधिक दृश्यों के लिए फिल्म की स्टोरी लाइन बदलनी पड़ी थी और उन्होंने अब उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। उमर के अनुसार, 'जब इन बच्चों को कुछ मिलता है जिसके वे हकदार नहीं हैं, तो वे इसे समझ नहीं पाते हैं।' इसके जवाब में प्रिया ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, 'अगर मैं सच बोलना शुरू कर दूं तो कुछ लोगों को परेशानी होगी।' वर्कफ्रंट की बात करे तो, प्रिया प्रकाश वारियर जल्द ही फिल्म 'कोल्ला' में नजर आएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।