Hindi News
›
Entertainment
›
Web Series
›
indian matchmaking season 3 will be release in april on ott platform netflix know the inside story
{"_id":"641b272ef4c6eb8159071958","slug":"indian-matchmaking-season-3-will-be-release-in-april-on-ott-platform-netflix-know-the-inside-story-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indian Matchmaking: नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर बनेंगी जोड़ियां, 'इंडियन मैचमेकिंग' का तीसरा सीजन जल्द देगा दस्तक","category":{"title":"Web Series","title_hn":"वेब सीरीज","slug":"web-series"}}
Indian Matchmaking: नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर बनेंगी जोड़ियां, 'इंडियन मैचमेकिंग' का तीसरा सीजन जल्द देगा दस्तक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Wed, 22 Mar 2023 09:49 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ओटीटी प्लेटफॉर्म के पॉपुलर शोज में से एक 'इंडियन मैचिंग' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर 21अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।
ओटीटी प्लेटफॉर्म के पॉपुलर शोज में से एक 'इंडियन मैचिंग' का तीसरा सीजन जल्द आने वाला है। शो के फैंस लंबे समय से इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो के नए सीजन को लेकर नेटफ्लिक्स ने खुद यह जानकारी दी है।
21 अप्रैल को खत्म होगा इंतजार
नेटफ्लिक्स ने बताया कि 'इंडियन मैचिंग' का तीसरा सीजन 21 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। शो ने नए सीजन में एक बार फिर सीमा तपारिया लोगों की जोड़ियां बनाती नजर आएंगी। इस रिएलिटी शो में ऑल वर्ल्ड के क्लाइंट्स को सीमा तपारिया के अरेंज्ड मैरिज प्रोसेस में गाइड करती हुई नजर आती हैं।
एक फिर जोड़ियां बनाएंगी सीमा तपारिया
'इंडियन मैचिंग सीजन' के दोनों सीजन लोगों को बेहद पसंद आए थे, जिसके बाद शो के तीसरे सीजन को लेकर लोग काफी उत्साहित थे। वहीं, अब खबर है कि अप्रैल के महीन में शो के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। वहीं, इस बार शो में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। बता दें कि तीसरे सीजन में सीमा तपारिया दिलचलस्प अंदाज से सिगल्स की जोड़ियां बनाती नजर आएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।