विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Movie Reviews ›   Asur 2 Review in Hindi by Pankaj Shukla Jio Cinema Arshad Warsi Barun Sobti Amey Wagh Veshesh Bansal Ridhi

Asur 2 Review: लेखकों के बदलने भर से बदल गया ‘असुर’ का सुर, अरशद वारसी पर फिर भारी पड़े बरुन सोबती

Pankaj Shukla पंकज शुक्ल
Updated Thu, 01 Jun 2023 12:01 AM IST
Asur 2 Review in Hindi by Pankaj Shukla Jio Cinema Arshad Warsi Barun Sobti Amey Wagh Veshesh Bansal Ridhi
वेब सीरीज 'असुर 2' रिव्यू - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Movie Review
असुर (सीजन 2)
कलाकार
अरशद वारसी , बरुन सोबती , ऋद्धि डोगरा , अनुप्रिया गोयनका , अमेय वाघ , विशेष बंसल , अथर्व विश्वकर्मा , अभिषेक विश्वकर्मा और मेयांग चांग आदि
लेखक
गौरव शुक्ला , अभिजीत खुमन और सूरज ज्ञानानी
निर्देशक
ओनी सेन
निर्माता
सेजल शाह , भावेश मंडालिया और गौरव शुक्ला
ओटीटी:
जियो सिनेमा
रिलीज:
01 जून 2023
रेटिंग
2.5/5

वॉयकॉम 18 के ओटीटी वूट का अब जियो सिनेमा में विलय हो चुका है। वूट पर प्रीमियम मनोरंजन सामग्री की शुरुआत करने वाली वेब सीरीज ‘असुर’ का दूसरा सीजन जियो सिनेमा पर मुफ्त में उपलब्ध होने जा रहा है। तीन साल पहले जब सीरीज का पहला सीजन ओटीटी पर आया तो मैंने इसकी तुलना पथ निर्धारक फिल्म ‘तुम्बाड’ से की थी। निरेन भट्ट और विनय छावल ने रहस्य, रोमांच, भय और वीभत्स रसों का ऐसा ताना बाना सीरीज के पहले सीजन में बुना था कि देखने वाला एक बार देखना शुरू करे तो आखिर तक रुके नहीं। अब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है। एपिसोड इस बार भी आठ ही हैं, पहला और आखिरी एक एक घंटे का और बाकी औसतन 45 मिनट के यानि करीब साढ़े छह घंटे के समय का निवेश! सीरीज के रचयिता गौरव शुक्ला ने पहले सीजन में पौराणिक कथाओं और आधुनिकता के संगम से जो कथानक तैयार किया था, वह सोशल मीडिया के दुरुपयोग और कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तक आ पहुंचा है। समय तीव्रता से बदल रहा है। दर्शकों की रुचि का अनुमान लगाना अब दुष्कर है। और, अति आत्मविश्वास तो हर युग में घातक है, वह फिर त्रेता हो, द्वापर हो या फिर कलियुग।



Asur Review: स्लीपर हिट बनी अरशद वारसी की डेब्यू सीरीज असुर, इस वीकएंड पर इन 10 वजहों से जरूर देखें

Asur 2 Review in Hindi by Pankaj Shukla Jio Cinema Arshad Warsi Barun Sobti Amey Wagh Veshesh Bansal Ridhi
वेब सीरीज 'असुर 2' रिव्यू - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
नए लेखकों ने बदल दिया कहानी का सुर
वेब सीरीज ‘असुर 2’ कलि और कल्कि के युद्ध का आधार तैयार करती कहानी पर बनी सीरीज है। कत्ल के बाद उंगली काट लेने वाला राज लेखकों की अदला बदली में खो चुका है। पिताहंता बालक किशोर हो चुका है। अपनी वाणी के आकर्षण का जाल वह साधारण मनुष्यों से लेकर विज्ञान के प्रकांड पंडितों तक पर फेंक रहा है। एआई के एक प्रोफेसर का वह सहायक बनने में कामयाब रहता है। और, दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी का सर्वर हैक करके उसके यूजर्स का ढेर सारा डाटा चुरा लेता है। अब जो भी मोबाइल या लैपटॉप के आसपास है। सभी तक उसकी पहुंच है। सोशल मीडिया के इस दानव की कहानी पुराणों से जोड़ते हुए वेब सीरीज ‘असुर 2’ के लेखक बार बार राष्ट्रीय समस्याएं गढ़ते रहते हैं और फिर जब असली समस्या आती है तो ‘भेड़िया आया’ वाली कहानी की तरह दर्शक कोशिश करके भी रोमांचित नहीं हो पाते हैं।

Asur 2 Review in Hindi by Pankaj Shukla Jio Cinema Arshad Warsi Barun Sobti Amey Wagh Veshesh Bansal Ridhi
वेब सीरीज 'असुर 2' रिव्यू - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
बीच के तीन एपिसोड में दिखा असर
गौरव शुक्ला के अलावा इस बार वेब सीरीज ‘असुर 2’ को लिखने में अभिजीत और सूरज ने अपनी कारस्तानी दिखाई है। पटकथा में संवाद इतने लंबे लंबे हैं और वे भी कहानी को आगे बढ़ाने के लिए। ये सब मिलकर कहानी होते हुए नहीं दिखाते हैं बल्कि किरदारों के संवादों के जरिये आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं और सीरीज यहीं बुरी तरह मात खाती है। इसी के चलते तीसरे एपिसोड से रफ्तार में आना शुरू करने वाली सीरीज छठे एपिसोड में ही हांफ जाती है। बीच के ये तीन एपिसोड सीरीज के बेहतरीन एपिसोड हैं। इस दौरान अदित केएस का किरदार ईशानी चौधरी भी कहानी में रुचि बनाए रखता है लेकिन उसके जाते ही कहानी फिर एक सामान्य अपराध कथा में बदल जाती है। किवदंतियों और आधुनिकता के संगम का जो आकर्षण सीरीज के पहले सीजन में बना था, वह इस बार का आकर्षण नहीं है।

Asur 2 Review in Hindi by Pankaj Shukla Jio Cinema Arshad Warsi Barun Sobti Amey Wagh Veshesh Bansal Ridhi
वेब सीरीज 'असुर 2' रिव्यू - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
बरुन सोबती फिर नंबर वन
कलाकारों के मामले में बरुन सोबती ही फिर एक बार सीरीज को आखिर तक देखने की वजह बनते हैं। अपनी बेटी को खो चुका फोरेंसिक का जानकार सीबीआई अफसर अपनी जिस पत्नी से तलाक की कगार तक पहुंच चुका है, उसी पत्नी की मदद उसे इस कहानी में बार-बार लेनी पड़ती है। अपने जिस सीनियर को वह अपना आदर्श मानता था और जिसे पिछले सीजन में उसने गिरफ्तार किया, उसके साथ भी उसे फिर काम करना पड़ रहा है। साथी महिला अफसर के प्रति उसका स्नेह भाव है। एक ही किरदार के इतने शेड्स होने के बावजूद इन सारी क्षेपक कथाओं का रस वेब सीरीज ‘असुर 2’ से गायब है। शुरू-शुरू में तो कहानी के किरदारों के निजी जीवन में इसे लिखने वालों को रस दिखता है लेकिन फिर सब सोशल मीडिया के ताने बाने और बॉट्स से नियंत्रित हो सकने वाले शेयर बाजार में ऐसा भटकते हैं कि इन सारी क्षेपक कथाओं को वह कहीं हाशिये पर छोड़ आते हैं।

Asur 2 Review in Hindi by Pankaj Shukla Jio Cinema Arshad Warsi Barun Sobti Amey Wagh Veshesh Bansal Ridhi
वेब सीरीज 'असुर 2' रिव्यू - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विशेष और अथर्व की अद्भुत अदाकारी
बाकी कलाकारों में विशेष बंसल और अथर्व विश्वकर्मा का काम लाजवाब है। ‘ये मेरी फैमिली’ के हर्षू में एक कमाल का कलाकार बनने की असीम संभावनाएं दिखती हैं। चेहरे पर ठहराव लिए शुभ के किरदार में जब विशेष अपने संवाद बोलते हैं तो दर्शक भी उनकी तरफ आकर्षित होते हैं। और, कुछ कुछ ऐसा ही होता है अथर्व विश्वकर्मा के अभिनय में। लेह से लेकर दिल्ली तक की यात्रा में अनंत बने अथर्व ने खूब असरदार काम किया है। शारिब हाशमी का किरदार पहले ही सीजन में मर चुका है तो इस बार अमेय वाघ के जिम्मे सीरीज को पीछे से धक्का देने का काम आया है। पल पल रंग बदलने वाले इस किरदार में अमेय ने पूरी जान भी लगाई है, खासतौर से अपना राज खुल जान के बाद के जो उनके दृश्य हैं, वे देखने लायक हैं। ऋद्धि डोगरा, अनुप्रिया गोयनका ने एक दो जगह छोड़कर बाकी सारे आठ एपिसोड में एक जैसी शक्ल बनाए रखी है। उनसे बेहतर काम तो सीबीआई के मुखिया बने पवन चोपड़ा ने किया है। मेयांग चांग की कास्टिंग गलत है और बड़े शुभ के रूप में अभिषेक चौहान भी बेअसर हैं।

Asur 2 Review in Hindi by Pankaj Shukla Jio Cinema Arshad Warsi Barun Sobti Amey Wagh Veshesh Bansal Ridhi
वेब सीरीज 'असुर 2' रिव्यू - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

तकनीकी रूप से औसत सीरीज
वेब सीरीज ‘असुर’ के पहले सीजन को मैंने अपने रिव्यू में पांच में से चार स्टार की रेटिंग दी थी। इस बार इसके दूसरे सीजन से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें रही हैं। अरशद वारसी का एकसार अभिनय इस बार सीरीज को बहुत नुकसान पहुंचाता दिख रहा है। निर्देशक ओनी सेन ने भी यूं लगता है कि उनको उनके हिसाब से छोड़ रखा है। सीरीज को इस बार वास्तविकता के करीब रखने की कोशिश भी ज्यादा नहीं दिखती है। सीरीज का अगर तीसरा सीजन बनता है जिसका संकेत आखिरी एपिसोड में मिलता भी है तो इसकी पटकथा के साथ-साथ अरशद वारसी के किरदार पर भी ज्यादा ध्यान देना बहुत जरूरी है। सीरीज की सिनेमैटोग्राफी बहुत साधारण है और संपादन में चुस्ती की तमाम गुंजाइशें हैं। ऐसी कहानियों का असर रचने में बैकग्राउंड म्यूजिक की मदद बहुत मिलती है, लेकिन इस पर भी खास तरीके से काम हुआ नहीं दिखता।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Entertainment News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और Movie Reviews आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें