Hindi News
›
Entertainment
›
Veteran Tollywood Actor and Costumes Designer Krishna passes away
{"_id":"64294bd0ebc7176e710e040a","slug":"veteran-tollywood-actor-and-costumes-designer-krishna-passes-away-2023-04-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुखद: नहीं रहे दिग्गज टॉलीवुड कॉस्ट्यूम डिजाइनर कृष्णा, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
दुखद: नहीं रहे दिग्गज टॉलीवुड कॉस्ट्यूम डिजाइनर कृष्णा, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Sun, 02 Apr 2023 03:03 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दिल झगझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। टॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर कृष्णा का चेन्नई में रविवार को निधन हो गया। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दिल झगझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। टॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर कृष्णा का चेन्नई में रविवार को निधन हो गया। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।कृष्णा लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। कृष्णा के निधन की खबर से सिनेमाजगत में शोक का माहौल है, सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स और राजनीति जगत के सितारे उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कॉस्ट्यूम डिजाइनर से अभिनेता बने कृष्णा ने टॉलीवुड की कई फिल्मों में चरित्र अभिनेता की भूमिका निभाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने चेन्नई में अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के रहने वाले कृष्णा का असली नाम मदसु कृष्णा था। सहायक पोशाक डिजाइनर के रूप में काम करने के लिए वे 1954 में मद्रास चले गए। थोड़े समय के भीतर, उन्होंने खुद को स्थापित किया और बाद में रामानायडू के स्टूडियो में पूर्णकालिक पोशाक डिजाइनर के रूप में काम किया। कृष्णा ने एनटीआर, अक्किनेनी नागेश्वर राव, चिरंजीवी, वनीश्री, जयसुधा, जयाप्रदा और श्रीदेवी सहित कई शीर्ष अभिनेता और अभिनेत्रियों केलिए ड्रेस तैयार किए. उनके द्वारा डिजाइन किए गए परिधान उन दिनों ट्रेंडसेटर थे।
निर्देशक कोडी रामकृष्ण की सलाह पर, कृष्णा ने फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया। 'भारत बंद' (1991) उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी। अपने करियर में उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 'पेलम चेबाइट विनाली', 'पुलिस लॉकअप', 'अल्लरी मोगुडु', 'खलनायक' और 'पुट्टिंटिकी रा चेल्ली' जैसी फिल्मों में चरित्र अभिनेता के रूप में विभिन्न भूमिकाएं निभाईं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।