Hindi News
›
Entertainment
›
Urfi Javed Bold Social Media Sensation Uorfi Apologised people for hurting sentiments will see changed clothes
{"_id":"64270370a186c91d7b096835","slug":"urfi-javed-bold-social-media-sensation-uorfi-apologised-people-for-hurting-sentiments-will-see-changed-clothes-2023-03-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Urfi Javed: उर्फी के नए अंदाज ने उड़ाई नेटिजन्स की नींद, माफीनामा लिख किया बदलने का वादा!","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Urfi Javed: उर्फी के नए अंदाज ने उड़ाई नेटिजन्स की नींद, माफीनामा लिख किया बदलने का वादा!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Sat, 01 Apr 2023 12:49 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हमेशा लोगों को झटके देने वाली उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया यूजर्स को हाल ही में माफी भरा संदेश लिख फिर से चौंकाने का काम किया है।
उर्फी जावेद आए दिन अपने अजीबोगरीब स्टाइल और कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उर्फी को वैसे तो आपने कभी पिन तो कभी सिम कार्ड से बनी ड्रेस पहने मुंबई की सड़कों पर घूमते देखा होगा, लेकिन अब से अभिनेत्री का बदला रूप आपको देखने को मिलेगा। यकीन नहीं हो रहा? लेकिन यह हम नहीं खुद उर्फी जावेद ने कहा है। अपने कपड़ों को लेकर बुरी तरह से ट्रोल की जाने वाली उर्फी जावेद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक माफीनामा पोस्ट कर लोगों से बदलने का प्रॉमिस किया है।
उर्फी जावेद
- फोटो : insta
उर्फी जावेद की माफी
अपने बोल्ड अंदाज के लिए पॉपुलर उर्फी अपने कपड़ों के साथ हर बार नए-नए प्रयोग करती रहती हैं। अभिनेत्री आए दिन अपने फैंस को साथ भी अपनी तस्वीरों को साझा करती रहती हैं, जिसके कारण वह नेटिजन्स के निशाने पर भी आ जाती हैं और लोग उनके वीडियो पर भद्दे-भद्दे कमेंट भी करते हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उर्फी का एक और नया अंदाज देखने मिला है, जो लोगों को 340 वोल्ट का शॉक दे रहा है। दरअसल, सबकी उम्मीदों से परे उर्फी जावेद ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक माफीनामा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने द्वारा पहने गए कपड़ों के लिए लोगों से माफी मांगी है। Bholaa Box Office Collection: दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस का मैदान छोड़ गया भोला, कलेक्शन में 38 फीसदी की गिरावट
उर्फी जावेद
- फोटो : social media
कल से दिखेगा उर्फी का नया अवतार?
हमेशा लोगों को झटके देने वाली उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया यूजर्स को हाल ही में माफी भरा संदेश लिख फिर से चौंकाने का काम किया है। अपने लेटेस्ट ट्वीट में उर्फी ने लिखा, 'मैं जो पहनती हूं उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं। अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी को देखेंगे। बदले हुए कपड़े, माफी।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।