Hindi News
›
Entertainment
›
Tu Jhoothi Mai Makkar fame Shraddha Kapoor Tells Alia Bhatt To Expose Ranbir Kapoor Real Id
{"_id":"63df8ff3807a377dce0466c9","slug":"tu-jhoothi-mai-makkar-fame-shraddha-kapoor-tells-alia-bhatt-to-expose-ranbir-kapoor-real-id-2023-02-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shraddha Kapoor: 'रियल आईडी से आओ रणबीर कपूर', आलिया के पोस्ट पर श्रद्धा ने किया रणबीर को एक्सपोज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Shraddha Kapoor: 'रियल आईडी से आओ रणबीर कपूर', आलिया के पोस्ट पर श्रद्धा ने किया रणबीर को एक्सपोज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 06 Feb 2023 03:00 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आलिया की पोस्ट पर श्रद्धा कपूर ने कमेंट करते हुए रणबीर की और निशाना साधा और कहा रियल आईडी से आओ रणबीर कपूर...
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। सोशल मीडिया पर श्रद्धा अक्सर फनी और मजाकिया पोस्ट करती रहती हैं। श्रद्धा अपनी आगामी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं। इस फिल्म का श्रद्धा के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को प्रमोट करने का जिम्मा अकेले श्रद्धा ने ही लिया है क्योंकि उनके को-एक्टर रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। हाल ही में, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
श्रद्धा कपूर
- फोटो : social media
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कार्डियो करते हुए फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का गाना 'तेरे प्यार में' सुनते हुए नजर आईं। आलिया ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'फिलहाल हम तो सिर्फ कार्डियो के प्यार में भीगे भीगे भीगे श्रद्धा कपूर तेरे प्यार में ऑन लूप दादा।' इस पोस्ट के बाद श्रद्धा ने भी तुरंत वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
श्रद्धा ने आलिया के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'उफ्फ यू क्यूटेस्ट', उन्होंने लिखा, 'ये क्या मक्कारी है रणबीर? अपने रियल आईडी से आओ।' अपने पोस्ट का जवाब देते हुए आलिया ने लिखा, 'हाहाहा गुड लक ऐसा हो रहा है मेरे दोस्त।' जिस पर एक्ट्रेस श्रद्धा ने रिएक्शन दिया, 'बहुत हो गया, चल इसके फेक आईडी को एक्सपोज करते हैं।' बता दें कि रणबीर का अभी तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट नहीं है। इसलिए श्रद्धा ने शायद एक्टर के गुमनाम अकाउंट की ओर संकेत किया है।
आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर जल्द ही लव रंजन की निर्देशित फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' फिल्म में नजर आएंगी। यह एक कॉमेडी रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म में श्रद्धा के साथ रणबीर कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला गाना 'तेरे प्यार में' रिलीज किया जा चुका है, जिसे फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।