Hindi News
›
Entertainment
›
Telugu actor Sharwanand shares an update on his car accident says it is very minor incident See post
{"_id":"647454b0e394c6eac30ba35a","slug":"telugu-actor-sharwanand-shares-an-update-on-his-car-accident-says-it-is-very-minor-incident-see-post-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sharwanand: टॉलीवुड अभिनेता शारवानंद कार दुर्घटना में हुए घायल, सोशल मीडिया पर शेयर किया हेल्थ अपडेट","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Sharwanand: टॉलीवुड अभिनेता शारवानंद कार दुर्घटना में हुए घायल, सोशल मीडिया पर शेयर किया हेल्थ अपडेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 29 May 2023 01:09 PM IST
हाल ही में, अभिनेता की गाड़ी रविवार की तड़के जुबली हिल्स में सीवीआर जंक्शन पर एक डिवाइडर से टकरा गई। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस अभिनेता के सलामती की दुआ करने लगे। हालांकि, अब अभिनेता ने सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट साझा किया है।
अभिनेता शारवानंद टॉलीवुड का जाना माना नाम है। साउथ सिनेमा में अभिनेता की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस भी शारवानंद की फिल्में देखना बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में, अभिनेता की गाड़ी रविवार की तड़के जुबली हिल्स में सीवीआर जंक्शन पर एक डिवाइडर से टकरा गई। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस अभिनेता के सलामती की दुआ करने लगे। हालांकि, अब अभिनेता ने सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट साझा किया है।
अभिनेता का हो गया था एक्सीडेंट
अभिनेता शारवानंद की टॉलीवु़ड इंडस्ट्री में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस तरह अचानक शारवानंद को साथ हुए इस दुर्घटना से उनके फैंस को काफी डरा दिया है। इस सूचना के सामने आते ही फैंस सोशल मीडिया पर अभिनेता को टैग कर के उनसे उनके हेल्थ की जानकारी की मांग कर रहे हैं। वहीं, कई लोगों ने तो अभिनेता के नाम का हैशटैग ट्रेंड कर दिया है। अब इसी को देखते हुए शारवानंद ने खुद अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है।
There has been news that my car met with an accident this morning. It was a very minor incident.
I am absolutely safe and sound at Home with all your love and blessings. There is nothing to worry about. Thank you all for your concern.
शारवानंद ने सोशल मीडिया पर साझा किया हेल्थ अपडेट
शारवानंद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना हेल्थ अपडेट साझा करते हुए कहा, 'आज सुबह खबर मिली है कि मेरा कार का एक्सीडेंट हो गया है। यह बहुत मामूली सी घटना थी। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से मैं घर पर बिल्कुल सुरक्षित और स्वस्थ हूं। चिंता करने की कोई बात नहीं है। आपकी चिंता के लिए आप सभी का धन्यवाद।'
फैंस ने कमेंट कर जताई चिंता
अभिनेता के इस पोस्ट के साझा करने के बाद ही उनके फैंस की जान में जान आई। शारवानंद के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'खुशी है कि आप ठीक हैं। अपना ख्याल रखना भाई।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जल्दी से ठीक होकर दोबारा कमाल दिखाना है।' एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत खुशी हुई कि आप ठीक हैं।' फैंस शारवानंदके ठीक होने की खबर से काफी खुश हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।