लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   yeh rishta kya kehlata hai fame actress lataa saberwal gets dignosed early nodules her voice box

Lata Saberwal: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस लता सभरवाल को हुई गंभीर बीमारी, फैंस कर रहे दुआ

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Sun, 26 Mar 2023 09:10 AM IST
सार

लता भरवारल की हालत इन दिनों ठीक नहीं है। हाल ही में उन्होंने अपनी सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और फैंस से अपने लिए दुआ करने की भी अपील की है।

yeh rishta kya kehlata hai fame actress lataa saberwal gets dignosed early nodules her voice box
लता सभरवाल - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जाना माना टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है तो सभी को याद ही होगा। इस शो के सभी किरदार भी आपके जहन में होंगे। इस शो में अक्षरा की मां का किरदार निभाने वाली मशहूर अभिनेत्री लता सभरवाल ने राजश्री के नाम से घर-घर में पहचान बनाई है। टीवी के अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। लता भरवारल की हालत इन दिनों ठीक नहीं है। हाल ही में उन्होंने अपनी सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और फैंस से अपने लिए दुआ करने की भी अपील की है।

लता सभरवाल को हुई यह बीमारी
हाल ही में लता सभरवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है। उन्होंने बताया कि अभिनेत्री के गले में गांठ बन गई है और अगर इसका इलाज समय पर नहीं कराया गया तो वह अपनी आवाज भी खो देंगी। उन्होंने बताया कि अभी कम से कम एक हफ्ते तक एक्ट्रेस को पूरी तरीके से खामोश रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि अभी तो यह शुरुआती स्टेज में है, लेकिन आगे जाकर गंभीर समस्या बन सकती है। 

यूजर्स ने की स्वस्थ होने की कामना
अपनी पोस्ट में लता सभरवाल ने आगे लिखा, अगर मैंने इसका ख्याल नहीं रखा तो या मेरी आवाज बदल सकती है या फिर आवाज पूरी तरीके से जा भी सकती है। अभिनेत्री के पोस्ट के बाद दिया और बाती फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं एक यूजर ने कहा, उम्मीद है आप जल्द स्वस्थ हो जाएंगी और बहुत जल्द चहचहाती नजर आएंगी।

टीवी को कहा अलविदा
इस पोस्ट के बाद उन्होंने एक फोटो साझा की थी, जिसमें वह लैपटॉप के सामने खामोश बैठकर अपना कुछ काम कर रही थीं।  बता दें कि लता सभरवाल टीवी की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। वह इन दिनों शॉर्ट फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed