Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Urfi Javed criticized slams chetan bhagat after he accused her for misleading youth me too movement
{"_id":"638242f3c353a63345199631","slug":"urfi-javed-criticized-slams-chetan-bhagat-after-he-accused-her-for-misleading-youth-me-too-movement","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Urfi Javed: उर्फी जावेद पर कमेंट करना चेतन भगत को पड़ा भारी, गुस्से में एक्ट्रेस ने लेखक की लगाई क्लास","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Urfi Javed: उर्फी जावेद पर कमेंट करना चेतन भगत को पड़ा भारी, गुस्से में एक्ट्रेस ने लेखक की लगाई क्लास
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Sat, 26 Nov 2022 10:44 PM IST
बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद का नाम किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। कभी उनके कपड़ों को लेकर तो कभी उनके बयानों को लेकर उर्फी चर्चाओं में बनी रहती हैं। अपनी बात को पूरी दुनिया के सामने बड़ी बेबाकी से रखने वाली उर्फी के बारे में कोई कुछ उल्टा सीधा कहे और एक्ट्रेस उसे पलटकर जवाब न दें, ऐसा कभी भी नहीं हो सकता है। उर्फी ने निशाने पर कोई न कोई आता ही रहता है, तो इस बार चेतन भगत का नंबर था। दरअस, चेतन भगत ने एक इवेंट में उर्फी और उनके कपड़ों के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जो उन्हें एक्ट्रेस के निशाने पर ले आया है।
एक इवेंट में चेतन भगत ने देश के युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें उर्फी जावेद की तस्वीरों और रील्स से दूर रहकर किताबें पढ़ने की सलाह दी थी। चेतन भगत बोले, 'इंटरनेट बहुत अच्छी चीज है, लेकिन हमारा युवा इससे कमजोर बन रहा है। देश के लड़के फोन में सारा दिन रील्स देखते रहते हैं, फोटो लाइक करते रहते हैं। ज्यादातर युवा उर्फी जावेद की तस्वीरें लाइक कर रहा है। उर्फी की गलती नहीं है, वह अपना करियर बना रही है। लोग बिस्तर में घुस कर उसकी तस्वीरें देख रहे हैं, आज मैं भी उर्फी की तस्वीरें देखकर आया हूं। उसने दो फोन पहने हैं। मुझे उसके जैसे लोग मिलते रहते हैं और उनपर कहानियां भी बनती हैं।' Ayushmann Khurrana: 'एन एक्शन हीरो' में लोगों दिखेगी 'बायकॉट कल्चर' की झलक, आयुष्मान ने किया बड़ा खुलासा
चेतन भगत की युवाओं को यही सलाह उन्हें उर्फी जावेद के निशाने पर ले आई है। उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर चेतन भगत के मी टू मूवमेंट के आरोपों को हाइलाइट करते हुए लेखक की जमकर क्लास लगाई है। उर्फी ने लिखा, 'जब अपनी आधी उम्र की लड़की को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में मैसेज कर रहे थे तब भी उन लड़कियों के कपड़ों से भटकाया था? ऐसे ही आदमी होते हैं जो अपनी कमियों को मानने के बजाए औरतों को गलत ठराते हैं। तुम बेगैरत हो तो इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें लड़की या उसके कपड़ों की गलती है। फालतू में मुझे अपनी बातों में लेकर आए, मेरे कपड़ों के बारे में बोला कि उनसे यंग लड़के भटक रहे हैं, सच में बकवास हरकत है। तुम्हारा यंग लड़कियों को मैसेज करना उनके लिए भटकाने वाला नहीं था?' Jacqueline Fernandez: महाठग सुकेश को लेकर नए खुलासे करने वाली हैं जैकलीन? एक्ट्रेस ने दर्ज कराया बयान
उर्फी जावेद यहीं नहीं रुकी वह आगे लिखती हैं, 'बालात्कार के कल्चर को बढ़ावा देना बंद कर दो तुम बीमार दिमाग वाले लोगों। मर्दों के बर्ताव के लिए औरत को जिम्मेदार ठहराना 80 के दशक की बात हो गई है मिस्टर चेतन भगत। अपने से आधी उम्र की लड़कियों को जब तुमने मैसेज किए, तो तुम्हें कौन भटका रहा था? हमेशा दूसरे जेंडर पर उंगली उठाओ, अपनी गलती मत देखो। तुम्हारे जैसे लोग यूथ को बिगाड़ रहे हैं मैं नहीं। तुम जैसे लोग लड़कों को यह सिखा रहे हैं कि कैसे अपनी गलतियों का ठीकरा औरतों और उनके कपड़ों पर फोड़ा जाता है।' Tv Actressess: अपने शो के डायरेक्टर पर दिल हार बैठीं टीवी की ये हसीनाएं, सात फेरे लेकर जी रहीं खुशहाल जिंदगी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।