Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Television Actress Bigg Boss 16 Ex Contestant Sreejita De Reveal wedding date with boyfriend michael
{"_id":"6420270d12fb7a754801f1c9","slug":"television-actress-bigg-boss-16-ex-contestant-sreejita-de-reveal-wedding-date-with-boyfriend-michael-2023-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sreejita De: इस दिन विदेशी मंगेतर संग सात फेरे लेंगी श्रीजिता डे, खुद अपनी शादी की तारीख का किया खुलासा","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Sreejita De: इस दिन विदेशी मंगेतर संग सात फेरे लेंगी श्रीजिता डे, खुद अपनी शादी की तारीख का किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Sun, 26 Mar 2023 04:36 PM IST
'बिग बॉस 16 'की कंटेस्टेंट श्रीजिता डे अपने बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोम-पेप के साथ जल्द ही शादी रचाने जा रही हैं। श्रीजिता माइकल को काफी समय से डेट कर रही हैं और अब दोनों एक दूसरे से शादी करने जा रहे हैं। पिछले काफी सालों से एक्ट्रेस जर्मनी बेस्ड मंगेतर माइकल ब्लोम-पेप को डेट कर रही है। वहीं अब खुद एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तारीख का खुलासा किया है।
श्रीजिता डे के फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनका वेडिंग गाउन रेडी हो चुका है और वो काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि वो 1 जुलाई को शादी करने जा रही है। एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया था कि, उनकी जर्मन शादी हैम्बर्ग में होगी और बंगाली रीति-रिवाजों से वो गोवा में शादी करनी वाली हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके दोस्त शालीन और प्रियंका ने उनकी जर्मन शादी में आने का वादा किया है।
बता दें कि, श्रीजिता और माइकल ने कोविड महामारी की वजह से अपनी शादी टाल दी थी। दोनों ने कोरोनाकाल के बाद शादी करने का फैसला किया था। श्रीजिता ने बताया कि दोनों ने साल 2021 में शादी करने का फैसला लिया था, लेकिन कोरोना की वजह से उन्होंने अपनी शादी टाल दी थी। श्रीजिता ने बताया कि वह पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी करना चाहती थीं, जिसमें माइकल और उनका परिवार शामिल हो, लेकिन कोविड की वजह से यह संभव नहीं हो सका। ऐसे में दोनों ने अपनी शादी टाल दी।
श्रीजिता ने टीवी के कई शो में काम किया है। उन्हें शो उतरन से काफी फेम मिला था। उन्होंने कसौटी जिंदगी में, पिया रंगरेज, नजर, लाल इश्क और ये जादू है जिन का जैसे कई सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने टशन, लव का द एंड और रेस्क्यू जैसी फिल्मों में काम किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।