Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
naagin 6 update vatsal seth entry in ekta kapoor show actor will seen opposite tejashwi prakash leap coming
{"_id":"6478d9a03cb963027709d68c","slug":"naagin-6-update-vatsal-seth-entry-in-ekta-kapoor-show-actor-will-seen-opposite-tejashwi-prakash-leap-coming-2023-06-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Naagin 6: नागिन 6 में हुई टीवी के इस सुपरस्टार की एंट्री, तेजस्वी प्रकाश संग जबर्दस्त अंदाज में आएंगे नजर","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Naagin 6: नागिन 6 में हुई टीवी के इस सुपरस्टार की एंट्री, तेजस्वी प्रकाश संग जबर्दस्त अंदाज में आएंगे नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Thu, 01 Jun 2023 11:52 PM IST
टीवी के पॉपुलर शो नागिन 6 में जबर्दस्त ट्विस्ट आने वाला है। एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन 6 में टीवी के जाने-माने अभिनेता वत्सल सेठ की एंट्री होने वाली है। एक्टर को तेजस्वी प्रकाश के अपोजिट कास्ट किया गया है। शो की कहानी में जल्द लीप आने वाला है। नागिन एक सुपरनैचुरल ड्रामा है, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं।
वत्सल सेठ
- फोटो : सोशल मीडिया
नागिन 6 के अलावा इस शो में आएंगे नजर
एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, इस शो में जल्द ही एक नया लीप आएगा। इसमें अभिनेता को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। वह तेजस्वी प्रकाश के अपोजिट नजर आएंगे। वत्सल सेठ ने 3 साल पहले टेलीविजन से ब्रेक ले लिया था। उन्हें 'यह रिश्ते हैं प्यार के' में देखा गया था। इसके अलावा, उन्होंने एक हसीना थी, हासिल और रिश्तों का सौदागर बाजीगर जैसे शो में काम किया है। उन्होंने नागिन 6 के अलावा तितली भी काम करने का मन बनाया है।
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ
- फोटो : social media
पिता बनने वाले हैं वत्सल
वत्सल सेठ की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर की पत्नी इशिता दत्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। दोनों ने मेटरनिटी फोटोशूट के साथ अपने माता-पिता बनने पर खुशखबरी जताई थी। इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने 2017 में शादी कर ली थी। दोनों ने कई वर्षों तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों की पहली बार मुलाकात रिश्तों का सौदागर बाजीगर के सेट पर हुई थी।
तेजस्वी प्रकाश
- फोटो : instagram
करण के प्यार में डुबीं तेजस्वी
वहीं, तेजस्वी प्रकाश इन दिनों करण कुंद्रा के साथ इश्क फरमा रही हैं। दोनों बिग बॉस में एक-दूसरे के करीब आए थे। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बीताते स्पॉट किया जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।