फिल्म यहां (2005) से बॉलीवुड में करिअर शुरू करने वाली मिनिषा लांबा अब छोटे पर्दे के धारावाहिक इंटरनेट 4जी लव में नजर आएंगी। बॉलीवुड में खास सफलता न मिले के बाद मिनिषा बीते पांच साल से गुम हैं। वह इससे पहले छोटे पर्दे के रीयलिटी शो बिग बॉस-8 (2014) में भी आ चुकी हैं परंतु अब सीरियल में दिखेंगी।
कलर्स पर आने वाले इस धारावाहिक में मिनिषा एक अहम किरदार में होंगी। इस लव स्टोरी में शिविन नारंग और तनीषा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। अपनी भूमिका के बारे में मिनिषा ने कहा कि नई पीढ़ी के लिए सोशल मीडिया आज किसी धर्म ग्रंथ की तरह पूजनीय हो गया है।
मिनिषा लांबा ने आगे कहा- उनकी जिंदगी इसी के इर्द-गिर्द घूम रही है। मैं सीरियल में दिल्ली स्थित आंत्रप्रेन्योर माहिरा की भूमिका में हूं जो एक वेडिंग प्लानिंग कंपनी चलाती है। वह लोगों की जिंदगी को अपने नियंत्रण में रखना चाहती है। इंटरनेट 4जी लव में दर्शकों को आज के जमाने का प्यार दिखेगा।
बता दें बिग बॉस के दौरान मिनिषा लांबा का अफेयर राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर से था। इसका खुलासा खुद आर्य ने बिग बॉस सीजन 8 में किया था। मिनिषा और आर्य दोनों ही इस सीजन में बिग बॉस के घर के सदस्य थे। आर्य ने इस शो में मिनिषा के ऊपर कई इल्जाम लगाए थे।