टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के बीच खास पहचान बना चुकी मलयालम एक्ट्रेस सूर्या शशिकुमार को नकली नोट छापने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार को राज्य पुलिस ने उन्हें मां और बहन के साथ कोची से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूर्या शशिकुमार के घर से लाखों के नकली नोट और नोट छापने की हर तरह की सामग्री भी मिली है।
गौरतलब है कि नकली नोट की छपाई को लेकर राज्य पुलिस बीते कुछ दिनों से छापेमारी कर रही है। इस मामले से जुड़े दो लोगों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार भी किया है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री सूर्या शशिकुमार पूर्व में हुए किसी बड़े नुकसान की भरपाई करने के लिए नकली नोटों को छापने का काम कर रही थीं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वीएस सुनील कुमार ने बताया है कि अभिनेत्री सूर्या शशिकुमार के घर दो लाख रुपये के नकली नोट, कागज, प्रिंटर्स और नकली नोट बनाने में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्री मिली है। पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री के घर पर इतनी सामग्री है कि जिससे 50 लाख रुपये के नकली नोट छापे जा सकते हैं।
वहीं सूर्या शशिकुमार सहित उनके पूरे परिवार ने अपना गुनाह कबूल लिया है। गौरतलब है कि उनका पूरा परिवार पिछले साल सितंबर से नकली नोट छाप रहा था। आपको बता दें कि सूर्या शशिकुमार केरल की काफी मशहूर अभिनेत्री हैं। वह केरल के कई टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले सीरियल में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं।