{"_id":"6420a841523eb8e56c08d246","slug":"kapil-sharma-shares-an-incident-when-he-was-punished-by-his-father-know-the-inside-story-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kapil Sharma : जब सब्जी के ठेले से जा टकराई थी कार, कपिल शर्मा के पिता ने दी थी यह भंयकर सजा","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Kapil Sharma : जब सब्जी के ठेले से जा टकराई थी कार, कपिल शर्मा के पिता ने दी थी यह भंयकर सजा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Mon, 27 Mar 2023 01:47 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
टीवी फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में दिग्गज कलाकार राज बब्बर ने शिरकत की इस बीच शो के होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे साथ ही अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है।
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर अपने फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो' से लोगों को हसाने का काम करते हैं। उनके इस शो में मनोरंजन जगत के कई बड़े सितारे शिरकत कर चुके हैं। शो में अपने मजेदार जोक्स और मजाकिया अंदाज से कपिल लोगों का दिल जीत लेते हैं। शो में कई बड़े स्टार्स अपने बचपन के मजेदार किस्से शेयर करते हैं, जिन्हे सुनकर फैंस हंसी से लोट पोट हो जाते हैं, मगर इस बार शो के होस्ट कपिल ने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है।
कपिल ने सुनाया बचपन का किस्सा
शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिग्गज कलाकार राज बब्बर ने शिरकत की इस बीच शो के होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे, तो दूसरी ओर उन्होंने खुद भी अपने बचपन की एक ऐसी कहानी बताई है,जिसमें सुनकर उनके फैंस हैरान है। कपिल ने बताया कि जब मैं 15 साल का था तब मेरे पिता एक पुलिस जीप में अपने दोस्तों के साथ घर आए। उन्होंने गाड़ी की चाबी टेबल पर रख दी और अपने कमरे में चले गए। इसके बाद मैंने चाबिया लीं और कार स्टार्ट की, लेकिन पता नहीं वह कैसे पलट गई और पीछे खड़ी सब्जी के ठेले से जा टकराई। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उनके पिता ने उनकी बहुत पिटाई की थी, पिता की मार के डर से उन्होंने दोबारा कभी ऐसी हरकत नहीं की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।