Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ulka gupta will get entry on the show actress reaval truth read here
{"_id":"647b86f37e29bbfe580d90c7","slug":"ghum-hai-kisikey-pyaar-meiin-ulka-gupta-will-get-entry-on-the-show-actress-reaval-truth-read-here-2023-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"GHKKPM: 'गुम है किसी के प्यार में' नजर आएंगी अल्का गुप्ता? शो में अपनी एंट्री को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
GHKKPM: 'गुम है किसी के प्यार में' नजर आएंगी अल्का गुप्ता? शो में अपनी एंट्री को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Sun, 04 Jun 2023 12:01 AM IST
टीवी का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में लंबे समय से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आए 20 साल के गैप की खूब चर्चा हो रही है। इसी के साथ ही अब चर्चा इस बात पर भी हो रही है कि इस शो के पुराने कास्ट एक-एक कर शो को अलविदा कह रहे है। इस बीच खबर है कि अब शो में नए किरदारों की एंट्री होने वाली है। इन नए कलाकारों में उल्का गुप्ता का नाम भी सामने आया।
अल्का गुप्ता
- फोटो : सोशल मीडिया
शो में आ रहा 20 साल का लीप
खबरें सामने आईं थीं कि उल्का गुप्ता शो में जल्द ही एंट्री करने वाली हैं। 20 साल के लीप के बाद सई की बेटी सवी के किरदार को लेकर उल्का का नाम सामने आ रहा था। अब इस पर एक्ट्रेस ने खुद ही बताया है कि इस खबर में कितनी सच्चाई है।
अल्का गुप्ता
- फोटो : सोशल मीडिया
शो को लेकर उल्का ने कही यह बात
उल्का ने बताया कि मेकर्स ने उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया था। उन्होंने कहा- 'शो के प्रोड्यूसर ने मुझे अप्रोच किया था, लेकिन अभी मैं उन्हें इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं दे पाई हूं। फिलहाल ये अभी पाइपलाइन में है. अभी तक कुछ भी डिसाइड नहीं हो पाया है। मैं इस बारे में उनसे बस मिली ही थी। अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं है कि मुझे ये शो मिल सकता है।'
अल्का गुप्ता
- फोटो : सोशल मीडिया
ये स्टार्स शो को कहेंगे अलविदा
बता दें, शो को लेकर चर्चा है कि आने वाले दिनों में सई सत्या और विराट तीनों ही शो से गायब होने वाले हैं। कहानी 20 साल आगे बढ़ जाएगी और सवी-वीनू बड़े हो जाएंगे। उल्का गुप्ता को लेकर कयास थे कि इस शो में वे सवी का किरदार निभाएंगी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि मेकर्स सवी के किरदार में किस एक्ट्रेस को चुनते हैं। वहीं शो में वीनू का रोल कौन प्ले करेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।