Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
divyanka tripathi brutally trolled for her excitement video over the earthquake in chandigarh know the story
{"_id":"641ca4d4e285b6b40c0640e4","slug":"divyanka-tripathi-brutally-trolled-for-her-excitement-video-over-the-earthquake-in-chandigarh-know-the-story-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Divyanka Tripathi: दिव्यांका त्रिपाठी को भूकंप के झटकों पर उत्साह शेयर करना पड़ा भारी, नेटिजंस ने जमकर लताड़ा","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Divyanka Tripathi: दिव्यांका त्रिपाठी को भूकंप के झटकों पर उत्साह शेयर करना पड़ा भारी, नेटिजंस ने जमकर लताड़ा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Fri, 24 Mar 2023 12:43 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने हाल ही में आए भूकंप को लेकर खुशी जताई है, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
टीवी की जानी मानी दिव्यांका त्रिपाठी दहिया इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में आए भूकंप को लेकर खुशी जताई है, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें भूकंप को लेकर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की थी। इसके बाद नेटिजंस उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं साथ ही उनकी इस हरकत को असंवेदनशील भी बता रहे हैं।
'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस से फैंस हुए नाराज
'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर ट्वीटर पर लोग उन्हें काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं। मंगलवार की रात को उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसके चलते लोग डर के अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे। भूकंप 6.6 मेग्नीट्यूड का था। वहीं, इसका केंद्र अफगानिस्तान था। भूकंप के झटके देश के कई राज्यों में महसूस किए गए थे।
वीडियो के जरिए क्या एक्साइटमेंट जाहिर
इस बीच दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाइफ का पहला भूकंप महसूस करने का उत्साह शेयर किया था। उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि मैं बहुत उत्साहित है क्योंकि चंडीगढ़ में मैं अपने लाइफ का पहला भूकंप अनुभव कर रही हूं। इसके अलावा वीडियो में एक्ट्रेस यह भी कहती नजर आ रही हैं कि यह मेरे लिए काफी एक्साइटिंग है क्योंकि मैंने लाइफ का पहला भूकंप महसूस किया है। गली मोहल्ला सब नीचे आ गया है। यह बहुत उत्साहित करने वाला है।
जमकर ट्रोल हुईं दिव्यांका
दिव्यांका का यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों ने उनके इस व्यवहार पर नाराजगी जताई है।लोगों का कहना है कि कि भूकंप से कई लोगों को नुकसान हुआ है। ऐसे में एक्ट्रेस उसे लेकर कैसे उत्साह दिखा सकती हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'यह पागल हो गई है। ऐसा असंवेदनशील व्यवहार वाला वीडियो क्यों शेयर किया।' उनके इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hai: अंगूरी भाभी को आया भयंकर गुस्सा! शो को 'वल्गर' बुलाने वालों को जमकर सुनाई खरी खोटी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।