Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Bigg Boss voice artist vijay vikram Singh said after failure he addicted to alcohol and went into depression
{"_id":"6422e0781757be40d10a85d6","slug":"bigg-boss-voice-artist-vijay-vikram-singh-said-after-failure-he-addicted-to-alcohol-and-went-into-depression-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss: 'शराब की लत के बाद मौत के करीब पहुंच गया था', 'बिग बॉस' को आवाज देने वाले विक्रम सिंह का छलका दर्द","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss: 'शराब की लत के बाद मौत के करीब पहुंच गया था', 'बिग बॉस' को आवाज देने वाले विक्रम सिंह का छलका दर्द
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Tue, 28 Mar 2023 11:15 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
'बिग बॉस' को अपनी दमदार आवाज देने वाले विजय विक्रम सिंह ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे शुरुआती दौर में मिली असफलताओं के कारण उन्होंने खुद को शराब के हवाले कर दिया।
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में पर्दे के पीछे अपनी आवाज का जादू चलाने वाले विजय विक्रम सिंह शोबिज के सबसे लोकप्रिय वॉयस ओवर कलाकारों में से एक हैं। 'बिग बॉस' को अपनी दमदार आवाज देने वाले विजय कई शोज में अपनी आवाज का जादू चला चुके हैं। वह 'मास्टरशेफ इंडिया' और 'द कपिल शर्मा शो' का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह 'बिग बॉस' के साथ सीजन चार से जुड़े हुए हैं और आज इंडस्ट्री में 'बिग बॉस' की आवाज के लिए जाने जाते हैं। भले ही अब वह लोकप्रिय वॉयस ओवर कलाकारों में शामिल हो गए हैं, लेकिन एक वक्त था, जब उन्होंने रिजेक्शन का सामना किया। अब विजय ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई बातों का खुलासा किया है।
कई बार हुए असफल
हाल ही में विजय विक्रम सिंह ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे शुरुआती दौर में मिली असफलताओं के कारण उन्होंने खुद को शराब के हवाले कर दिया। दरअसल, उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह आर्मी ऑफिसर बनने का सपना देखते थे। बचपन से ही उनका सपना था कि वह आर्मी में काम करें। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की थी, लेकिन वह असफल हुए। चार साल में आठ बार असफलता मिलने के कारण वह शराब पीने लगे।
विजय ने बताया कि शराब पीने और शुरुआती दौर में मिली कई असफलताओं के कारण वह डिप्रेशन के शिकार हो गए थे। इस बारे में बात करते हुए विजय ने कहा कि मैं शुरुआती दिनों में अपनी असफलताओं को संभाल नहीं पाया था और 19 की उम्र में शराब में डूब गया था। मैं सात साल तक डिप्रेशन में रहा। मुझे उसने लगभग मार डाला था। शराब की वजह से मुझे जानलेवा बीमारी हो गई थी।
विजय ने खुलासा किया कि जब उनकी तबीयत बिगड़ गई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस समय केवल उनके बचने के 15 प्रतिशत चांस थे। हालांकि, महीने भर चले इलाज के बाद वह ठीक हुए और हॉस्पिटल से बाहर आकर उन्होंने दोबारा संघर्ष किया और वॉयस आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर बनाया। अब आज वह अपनी दमदार और रौबीली आवाज के लिए जाने जाते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।