Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Bigg Boss 16 Nimrit Kaur Ahluwalia fought with shiv Thakre archana gautam ticket to finale task latest promo
{"_id":"63d7480ff91eea1b6e0e405f","slug":"bigg-boss-16-nimrit-kaur-ahluwalia-fought-with-shiv-thakre-archana-gautam-ticket-to-finale-task-latest-promo-2023-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: बीबी हाउस में कुत्ते-बिल्लियों की तरह लड़ती दिखीं निमृत-अर्चना, चीख चिल्लाहट से सिर पर उठाया घर","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 16: बीबी हाउस में कुत्ते-बिल्लियों की तरह लड़ती दिखीं निमृत-अर्चना, चीख चिल्लाहट से सिर पर उठाया घर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Mon, 30 Jan 2023 10:34 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आखिरी एपिसोड में प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे बुरी तरह से लड़ते दिखाई दिए थे, वहीं अब आने वाले एपिसोड में अर्चना गौतम, शिव और निमृत घर सिर पर उठाते नजर आने वाले हैं।
'बिग बॉस' का घर इस समय किसी जंग के मैदान में तब्दील हो गया है। जैसे-जैसे शो का 16वां सीजन फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे आए दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट में भिड़ंत देखने को मिल रही है। कभी प्रियंका-शालीन तो कभी अर्चना गौतम कोई न कोई कंटेस्टेंट एक-दूसरे को कुछ न कुछ ऐसा कह देता है कि घर में भयंकर लड़ाई हो जाती है। जहां आखिरी एपिसोड में प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे बुरी तरह से लड़ते दिखाई दिए थे, वहीं अब आने वाले एपिसोड में अर्चना गौतम, शिव और निमृत घर सिर पर उठाते नजर आने वाले हैं।
अर्चना के साथ भिड़ने के बाद निमृत शिव पर अपना गुस्सा निकालती दिखती हैं। दरअस, शिव, सुम्बुल तौकीर खान, एमसी स्टैन और निमृत कौर अहलूवालिया गार्डन में बैठे होते हैं। यहां शिव चिढ़ाते हुए सौंदर्या का जिक्र करते हैं तो निमृत कहती हैं कि इसका क्या लॉजिक है। इतना कहते ही निमृत आग बबूला हो जाती हैं और शिव को खूब खरी खोटी सुनाती हैं। निमृत कहती हैं, 'तुझे यह जानबूझकर क्यों करना होता है। मस्ती और डिबेटिंग में डिफरेंस होता है।' शिव फिर कहते दिखाई देते हैं कि, 'तेरा मस्ती... मस्ती। मेरा मस्ती डिबेट है।' निमृत कहती हैं- मैं 17 हफ्तों से सबका सहन ही कर रही हूं। शिव बोलते हैं- मेरा क्यों सहन कर रही है? तो निमृत हाथ जोड़कर माफी मांगती हैं और उनके पैर छूने का बोलती हैं और वहां से चली जाती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।