Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Bigg Boss 16 Episode 119 Farah Khan replaces Salman Khan as host know highlights of Shukravaar Ka Vaar
{"_id":"63d415d0ff8cc6484b24a2bd","slug":"bigg-boss-16-episode-119-farah-khan-replaces-salman-khan-as-host-know-highlights-of-shukravaar-ka-vaar-2023-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: सलमान खान की जगह शो की होस्ट बनीं फराह खान, खास मेहमान के साथ 'बिग बॉस' के घर में ली एंट्री","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 16: सलमान खान की जगह शो की होस्ट बनीं फराह खान, खास मेहमान के साथ 'बिग बॉस' के घर में ली एंट्री
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Fri, 27 Jan 2023 11:51 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
'बिग बॉस 16' का 'शुक्रवार का वार' इस बार सलमान खान ने नहीं, बल्कि फराह खान ने होस्ट किया। फराह खान ने बताया कि भाई यानी सलमान खान की जगह अब बहन आ गई है।
रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। 'बिग बॉस' के आज के नए एपिसोड में भी बहुत कुछ अलग देखने को मिला। 'बिग बॉस 16' का 'शुक्रवार का वार' इस बार सलमान खान ने नहीं, बल्कि फराह खान ने होस्ट किया। फरहा खान ने बताया कि भाई यानी सलमान खान की जगह अब बहन आ गई है। एंट्री करते ही फराह खान ने कहा कि जब सलमान आते हैं तो आप उम्मीद करते हैं कि वह घर के अंदर जाएंगे और घर वालों की क्लास लगाएंगे, लेकिन मैं कुछ अलग करूंगी। इसके बाद फराह खान ने गायक मीका सिंह को बुलाया। दरअसल, शो में मीका सिंह अपना गाना 'मिस यू' प्रमोट करने आए थे। मीका सिंह ने घर वालों को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि साजिद को किशोर कुमार के गाने बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि वह उनसे कभी मिल नहीं पाए। 'बिग बॉस' के इस सीजन की बात करते हुए मीका सिंह ने कहा कि उन्हें इस शो में अब्बू रोजिक और साजिद खान बहुत अच्छे लगे।
बिग बॉस 16
- फोटो : social media
फराह खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री की। फराह खान ने शो में अनिल कपूर को बुलाया। अनिल को देख सभी प्रतिभागी खुश हो गए। दरअसल, अनिल कपूर अपनी आने वाली वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का प्रमोशन करने आए थे। अनिल कपूर ने एमसी स्टैन की भाषा की तारीफ की। फिर, फराह ने बताया कि फिल्मों में अनिल ने ही टपोरी वाली भाषा की शुरुआत की थी। इसके बाद अनिल कपूर ने घर के सभी प्रतिभागियों के साथ हंसी-मजाक किया। उन्होंने शालीन भनोट के साथ उनकी एक्टिंग को लेकर मस्ती की। फिर, अनिल ने अर्चना को शायरी सुनाने के लिए कहा। अर्चना जब शायरी सुना रही थीं तो अनिल ने उन्हें पीछे से गले लगा लिया, जिस वजह से अर्चना शर्माने करने लगीं। अनिल ने अर्चना को गुलाब का पोस्टर तोहफे में दिया। शो के दौरान सुंबुल तौकीर खान ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के 'बेशरम रंग' गाने पर जबरदस्त डांस भी किया।
अनिल कपूर घर में आए और घरवालों के साथ खेल नहीं खेले, ऐसा कैसे हो सकता है? इस बार भी 'शुक्रवार का वार' घर के प्रतिभागियों के लिए खतरनाक साबित हुआ। अनिल कपूर ने घरवालों को एक टास्क दिया। इस टास्क में घरवालों को बताना था कि कौन किसका मैनेजर है। इसके बाद अर्चना ने बताया कि शिव एमसी स्टैन और सुंबुल के मैनेजर हैं, लेकिन निमृत कौर ने अर्चना की बात को गलत बताते हुए कहा कि शिव अपनी बातें और सोच को सुंबुल पर थोपते हैं। वहीं,टीना दत्ता ने सकारात्मक तौर पर शिव को मैनेजर बताया। उन्होंने कहा कि शिव अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं। इसके साथ ही प्रियंका ने भी शिव को मैनेजर का टैग दिया और कहा कि उनके दोस्तों के मुद्दों में भी शिव ही बोलते हैं। इसके बाद शालीन, सुंबुल, एमसी स्टैन, निमृत और शिव ने मिलकर प्रियंका को मैनेजर का टैग दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।