Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Bigg boss 16 archana gautam had a fight with housemates priyanka chahar choudhary shiv thakare shalin bhanot
{"_id":"63df7ac2c7c0783c9a0a6791","slug":"bigg-boss-16-archana-gautam-had-a-fight-with-housemates-priyanka-chahar-choudhary-shiv-thakare-shalin-bhanot-2023-02-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: राशन के चक्कर में फिर आपस में भिड़े कंटेस्टेंट, अर्चना गौतम की जिद ने बिगाड़ा पूरा खेल","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 16: राशन के चक्कर में फिर आपस में भिड़े कंटेस्टेंट, अर्चना गौतम की जिद ने बिगाड़ा पूरा खेल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Sun, 05 Feb 2023 03:17 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मेकर्स की ओर से शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सभी घरवालों को एक-दूसरे को घर में दिए योगदान के हिसाब से रैंक देनी है। इसी रैंकिंग के आधार पर बिग बॉस तय करेंगे की घरवालों को कितना राशन मिलेगा।
‘बिग बॉस 16’ का फिनाले वीक शुरू हो चुका है और अब जल्द ही इस सीजन का विनर मिल जाएगा। सुंबुल तौकीर के एविक्ट होने के बाद शो में टॉप छह कंटेस्टेंट बचे हैं और अब एक इस हफ्ते एक और एलिमिनेशन होगा। ऐसे में इस हफ्ते के अंत तक शो के पांच फाइनलिस्ट मिल जाएंगे। लेकिन उससे पहले ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। इस हफ्ते आखिरी राशन टास्क में घरवालों के बीच खूब बवाल होगा। एक ओर शालीन और शिव की बहस होगी, तो अर्चना गौतम पर भी घरवालों का गुस्सा फूटेगा।
योगदान के आधार पर देनी होगी रैंक
दरअसल, मेकर्स की ओर से शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सभी घरवालों को एक-दूसरे को घर में दिए योगदान के हिसाब से रैंक देनी है। इसी रैंकिंग के आधार पर बिग बॉस तय करेंगे की घरवालों को कितना राशन मिलेगा। अर्चना निमृत को छह रैंक देती हैं और फिर शालीन भी कहते हैं कि शो में उनका योगदान काम रहा है और वह भी इससे सहमत हैं। इस पर निमृत शालीन से बहस करती हैं कि कम से कम उन्हें कभी फेक नहीं बोला गया।
अर्चना को निमृत ने बताया बैल बुद्धि
इसके बाद जब शिव ठाकरे अर्चना गौतम को चार नंबर पर रखते हैं, तो वह भड़क जाती हैं। अर्चना कहती हैं कि वह खुद को एक नंबर पर रखना चाहती हैं। जब अर्चना अपनी एक नंबर की रहने की रट लगा लेते हैं, तो निमृत गुस्से में उन्हें बैल बुद्धि कह देती हैं। इसके बाद राशन का हवाला देते हुए प्रियंका अर्चना को समझाने की कोशिश करती हैं और कहती हैं कि तेरी प्रॉब्लम के चक्कर में हम सब भूखे मरे क्या? इस पर अर्चना कहती हैं कि मैं अपने आप को गिराकर ये नहीं करूंगी।
शालीन और शिव में हुई बहस
इतना ही नहीं शालीन और शिव का भी झगड़ा हो जाता है। दरअसल, शिव शालीन को छह नंबर पर रखते, तो वह इससे सहमत नहीं होते। ऐसे में शिव कहते हैं कि वो अकेले यहां तक आए हैं, लेकिन शालीन ने गुट का सहारा लिया है। यह सुनते ही शालीन का पारा बढ़ जाता है और वह कहते हैं कि टॉप 6 में होना वह डिजर्व करते हैं। उन्हें किसी की दया की जरूरत नहीं है। अब आज के एपिसोड में क्या होगा ये देखने लायक है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।