Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
barc trp week 22 2023 top 10 serial list anupamaa ghum hai kisikey pyaar meiin yrkkh imlie faltu tmkoc
{"_id":"6481fd8b5b67fddcf10064ea","slug":"barc-trp-week-22-2023-top-10-serial-list-anupamaa-ghum-hai-kisikey-pyaar-meiin-yrkkh-imlie-faltu-tmkoc-2023-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"TRP WEEK 22: टीआरपी में 'अनुपमा' ने एक बार फिर मारी बाजी, टॉप 10 की लिस्ट में आठवें नंबर पर खिसका यह शो","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
TRP WEEK 22: टीआरपी में 'अनुपमा' ने एक बार फिर मारी बाजी, टॉप 10 की लिस्ट में आठवें नंबर पर खिसका यह शो
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Thu, 08 Jun 2023 09:41 PM IST
रंजन शाही का शो 'अनुपमा' दर्शकों को बीच काफी पॉपुलर हो गया है। हर बार की तरह इस हफ्ते भी बाकी के टीवी सीरियल यह भारी पड़ा है। इस हफ्ते शो को 3.0 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।
हर हफ्ते नई-नई फिल्मों की रिलीज के बीच ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल ने हर बार की तरह 21वें हफ्ते की रेटिंग जारी कर दी है। इस बार बार्क इंडिया रेटिंग लिस्ट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पिछले कई हफ्तों की तरह इस बार भी टीआरपी में स्टार प्लास का शो 'अनुपमा' बाजी मारते हुए पहले स्थान पर रहा है। वहीं, इमली ने भी टॉप 5 में फिर से वापसी कर ली है। तो बिना देर किए चलिए बताते हैं कौन से सीरियल्स इस बार टॉप 10 में जगह बनाने के लिए तैयार हैं...
अनुपमा
- फोटो : सोशल मीडिया
अनुपमा
रंजन शाही का शो 'अनुपमा' दर्शकों को बीच काफी पॉपुलर हो गया है। हर बार की तरह इस हफ्ते भी बाकी के टीवी सीरियल यह भारी पड़ा है। हर बार की तरह इस बार भी टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' पहले स्थान पर है। शो में दर्शकों को रुपाली गांगुली की अदाकारी काफी पसंद आ रही है। ट्विस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। पिछले साल से शो लगातार टॉप पर बना हुआ है। शो के इंप्रेशंस भी वहीं बने हुए हैं, जहां पिछले हफ्ते थे। हालांकि, शो को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना भी करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी इस शो के लिए फैंस का प्यार कम नहीं हो रहा है। इस हफ्ते शो को 3.0 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
- फोटो : सोशल मीडिया
ये रिश्ता क्या कहलाता है
स्टार प्लस पर पिछले कई सालों से प्रसारित हो रहा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले हफ्ते से टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। 'गुम है किसी के प्यार में' को पीछे छोड़ते हुए ये रिश्ता क्या कहलाता है ने लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। इस हफ्ते शो 2.1 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं।
गुम है किसी के प्यार में
- फोटो : सोशल मीडिया
गुम है किसी के प्यार में
वहीं, स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' तीसरे नंबर पर जा खिसका है। बता दें कि शो काफी लंबे समय से टीआरपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर था, लेकिन यह सप्ताह शो के लिए कुछ खास नहीं रहा है। दर्शकों को नील भट्ट, आयशा सिंह मुख्य किरदार में हैं। वहीं, ऐश्वर्या शर्मा ने शो को अलविदा कह दिया है। 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी दिन-ब-दिन और घुमावदार होती जा रही है। इस हफ्ते शो 2.0 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं।
फाल्तू
- फोटो : social media
फाल्तू
स्टार प्लस का शो 'फाल्तू' इस बार भी चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है। दर्शकों को फाल्तू की कहानी इन दिनों खूब भा रही है, उसी का नतीजा है कि सीरियल बीते कई हफ्तों से लगातार चौथी पोजीशन पर ही बना हुआ है। हालांकि, शो के स्थान में सुधार नहीं हुआ है, लेकिन गिरावट भी दर्ज नहीं की गई है, जो अच्छी बात है। इस बार सीरियल को 1.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।
ये है चाहतें
- फोटो : सोशल मीडिया
ये है चाहतें
इस हफ्ते के टीआरपी लिस्ट में बड़ा फेरबदल देखा जा रहा है। कई सप्ताह से टीवी का पॉपुलर शो 'ये है चाहतें', जहां टॉप 5 की लिस्ट से बार चल रहा था। वहीं, शो ने इस बार जबर्दस्त वापसी की है। इमली, पंड्या स्टोर जैसे सुपरहिट शोज को पीछे छोड़ते हुए शो पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। इस हफ्ते शो को 1.8 इम्प्रेशंस मिले हैं। दर्शको को यह शो काफी पसंद आ रहा है, जिसकी वहज से 'ये है चाहतें' टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।