लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   South Superstar Ajith Kumar Father Subramonium Prasad Passes away at 84

Ajith Kumar: सुपरस्टार अजीत कुमार के पिता का 84 साल की उम्र में हुआ निधन, स्टार्स ने जताया शोक

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Fri, 24 Mar 2023 12:56 PM IST
सार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। तमिल सुपरस्टार अजित कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम का निधन हो गया है।

South Superstar Ajith Kumar Father Subramonium Prasad Passes away at 84
अजीत कुमार, पिता पी सुब्रमण्यम - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। तमिल सुपरस्टार अजित कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंबी बीमारी के कारण पी सुब्रमण्यम पिछले कुछ दिनों से चेन्नई में थे। जहां उन्होंने शुक्रवार को 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सामने आते ही पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री से सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। 

अजीत कुमार के फैन्स, फ्रेंड्स और कलीग्स ने उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मसलन एक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'अजीत कुमार सर और उनके परिवार के लिए मेरी दिली संवेदना। भगवान उन्हें इस क्षति से उबरने की हिम्मत दे'। एक फैन ने अभिनेता अजीत कुमार का मनोबल बढ़ाते हुए लिखा, 'अजीत कुमार सर स्ट्रॉन्ग रहिए'। एक दुसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'अजीत कुमार सर और उनके फैमिली मेंबर्स के लिए मेरी ओर से गहन संवेदना'।

South Superstar Ajith Kumar Father Subramonium Prasad Passes away at 84
अजीत कुमार, पिता पी सुब्रमण्यम - फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि अजीत कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम पलक्कड़ केरल से ताल्लुक रखते थे।उन्होंने कोलकाता की सिंधी मोहिनी से शादी की थी। 1971 में 1 मई को अजीत कुमार का जन्म हुआ था। अजीत के दो भाई हैं, जिनमें से अनूप कुमार इन्वेस्टर हैं और अनिल कुमार मद्रास आईआईटी से ग्रेजुएशन कर एंटरप्रेन्योर बन गए। सुब्रमण्यम अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।

अजीत कुमार की बात करें तो वे हाल ही में परिवार के साथ घूमने दुबई गए थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं, जिसमें उन्हें पत्नी शालिनी और दोनों बच्चों अनुष्का और अद्वैत के साथ देखा जा सकता था। वहीं, अजीत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को पिछली बार तमिल फिल्म 'थुनिवु' में देखा गया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था। उनकी आने वाली फिल्मों में एके 62 शामिल है, जिसे मागिज थिरूमेनी डायरेक्टर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आवाज देते रहे पैपराजी पर अल्लू अर्जुन ने एक न सुनी, यूजर्स बोले- 'पुष्पा...रुकेगा नहीं'
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed