लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   South Star Nani wanted to date sridevi actor still watches actress films

South Star Nani: दशहरा स्टार नानी का क्रश थीं श्रीदेवी, आज भी देखते हैं एक्ट्रेस की फिल्में

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Tue, 28 Mar 2023 07:12 PM IST
सार

साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म दशहरा इस समय खूब चर्चा में है और इस फिल्म के स्टार नानी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे उनके क्रश के बारे में पूछा गया तो अभिनेता ने चौंकाने वाला जवाब दिया।

South Star Nani wanted to date sridevi actor still watches actress films
श्रीदेवी - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की एक ऐसी सुरस्टार हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग देश के अलावा विदेशों में भी है। भले ही आज अभिनेत्री हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है। फैंस आज भी उनको याद करते हैं और उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं। हाल ही  में साउथ के एक स्टार ने खुलासा किया है कि कभी उनका भी श्रीदेवी पर क्रश था और वह उनको डेट करना चाहते थे। 


कौन है नानी का क्रश
साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म दशहरा इस समय खूब चर्चा में है और इस फिल्म के स्टार नानी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे उनके क्रश के बारे में पूछा गया तो अभिनेता ने चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने बताया,  'मेरी ड्रीम डेट हमेशा से श्रीदेवी मैम रही हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वो आज जीवित नहीं हैं। जब मैं बड़ा हुआ तभी से मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मैं आज भी उनका बहुत बड़ा फैन हूं। फिल्म क्षणा क्षणं देखकर मुझे आज भी अनरियल लगता है।'


इसे भी पढ़ें-  Lock Upp 2: लॉक अप सीजन 2 में होगी इस कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस की एंट्री! शो में बेबाक कंगना से होगा आमना-सामना?

कैसी है कहानी
दशहरा फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी सिंगरेनी में स्थित कोयला खदानों की आर्थिक, सामाजिक, राजनीति और सत्ता संघर्ष पर आधारित है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट खासा बढ़ गया है। बता दें कि यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

भोला से होगी भिड़ंत
इस फिल्म की भिड़ंत अजय देवगन की भोला से होने वाली है। भोला में अजय देवगन के अलावा तब्बू भी लीड रोल में हैं। दोनों की इस फिल्म के लिए भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed