लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Ravanasura Trailer Out Mass Maharaja Ravi Teja Film Directed by Sudheer Varma

Ravanasura Trailer: रवि तेजा की फिल्म 'रावणासुर' का ट्रेलर आउट, दमदार एक्शन करते दिखे मास महाराजा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Wed, 29 Mar 2023 01:16 AM IST
सार

रावणासुर एक साइकोलॉजिकल एक्शन-थ्रिलर है, जिसका निर्देशन सुधीर वर्मा ने किया है। दो मिनट छह सेकंड के इस ट्रेलर में रवि एक बार जबरदस्त एक्शन करते नजर आए हैं।

Ravanasura Trailer Out Mass Maharaja Ravi Teja Film Directed by Sudheer Varma
रावणासुर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

रवि तेजा तेलुगू सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। वह जल्द ही रावणासुर में नजर आने वाले हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। प्रशंसकों की इस बेताबी को देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। माना जा रहा है कि यह रवि तेजा के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Ponniyin Selvan 2: इस दिन रिलीज होगा 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का ट्रेलर, ऐश्वर्या राय ने वीडियो साझा कर दी जानकारी

रावणासुर एक साइकोलॉजिकल एक्शन-थ्रिलर है, जिसका निर्देशन सुधीर वर्मा ने किया है। दो मिनट छह सेकंड के इस ट्रेलर में रवि एक बार फिर लार्जर दैन लाइफ किरदार में नजर आए हैं। इसमें जबर्दस्त एक्शन के साथ दमदार डायलॉग्स भी हैं जो अभिनेता के किरदार को और मजबूत बना रहे हैं। रवि तेजा ने इस ट्रेलर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से खुद शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''किसी दूसरे की कहानी में हम सभी बुरे होते हैं। पेश है रावाणासुर का ट्रेलर। सात अप्रैल से सिनेमाघरों में।''

यह भी पढ़ें- Kajol: बेटी नीसा की पॉपुलैरिटी देख खुश हैं काजोल, बोलीं- वह दिल खोलकर जी रही है अपनी जिंदगी

अभिनेता के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''शानदार ट्रेलर...इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''जय मास महाराजा।'' इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट में फायर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। फिल्म की बात करें तो इसका निर्माण अभिषेक पिकचर्स और आरटी टीमवर्क की ओर से किया गया है।

विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Sunil Grover: हार्ट अटैक से जूझने पर छलका सुनील का दर्द, बोले- लगता था नहीं कर पाऊंगा दोबारा वापसी

इसमें अनु इमैनुएल, मेघा आकाश, फारिया अब्दुल्ला, दक्षा नागरकर और पूजीता पोन्नदा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सुशांत भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। रावणासुर का संगीत हर्षवर्धन रामेश्वर और भीम ने तैयार किया है। यह फिल्म सात अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed