लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Rashmika Mandanna Refuses to dance on pushpa Popular song Sami Sami

Rashmika Mandanna: इस गाने पर नाचते-नाचते रश्मिका हो गईं हैं बोर, फैंस को बताया ये कारण

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Wed, 22 Mar 2023 10:27 AM IST
सार

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा ने पूरे देश में धूम मचा दी। फिल्म के गाने और डायलॉग्स ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था। लेकिन हाल में ही जब एक फैन ने उनसे इस गाने पर डांस के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया, आखिर रश्मिका ने एसा क्यों कहा आइए जानते है। 

Rashmika Mandanna Refuses to dance on pushpa Popular song Sami Sami
रश्मिका मंदाना - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार

पुष्पा' में श्रीवल्ली बनकर रश्मिका मंदाना ने फैंस को दीवाना बना दिया है। एक्ट्रेस फिल्म से काफी पॉपुलर हुई थीं। फिल्म में उनका 'सामी-सामी' सॉन्ग भी लोगों का बेहद अच्छा लगता है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इस आइकॉनिक सॉन्ग पर डांस स्टेप को करने से मना कर दिया।

रश्मिका ने सामी-सामी पर डांस से किया इंकार
हाल में ही ‘पुष्पा 2’ स्टार रश्मिका ने ट्विटर पर ‘आस्क मी एनीथिंग सेशन’ होस्ट किया था। इसी दौरान एक फैन ने रश्मिका से रिकवेस्ट करते हुए कहा कि, 'अगर मुझे आपसे मिलने का मौका मिले तो मैं आपके साथ सामी-सामी गाने पर डांस करना चाहूंगा'। हालांकि रश्मिका ने फैन की इस रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया।

Rashmika Mandanna Refuses to dance on pushpa Popular song Sami Sami
रश्मिका मंदाना - फोटो : सोशल मीडिया
ट्विटर पर फैन ने रश्मिका से सवाल किया था, 'मैं सामी-सामी में आपके साथ डांस करना चाहता हूं, क्या मैं कर सकता हूं???????' जिस पर रश्मिका जवाब देते हुए कहती है, 'मैंने कई बार सामी सामी स्टेप किया है। 'अब मुझे लगता है कि जब मैं बूढ़ी हो जाऊंगी तो मुझे अपनी पीठ में काफी प्रॉब्लम होने वाली है। आप लोग मेरे साथ ऐसा क्यों करते हैं।जब मैं मिलूंगी तो कुछ और करते हैं'।

दिसंबर 2021 में ‘पुष्पा’ के रिलीज़ होने के फौरन बाद रश्मिका 'सामी सामी' गर्ल बन गईं। उन्हें हाल ही में एक अवार्ड शो सहित कई प्लेटफार्मों पर गाने पर परफॉर्म करते देखा गया है। वर्क फ्रंट की बात करे तो अभिनेत्री ‘पुष्पा 2’ दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में रश्मिका एक बार फिर श्रीवल्ली के रोल में नजर। आएंगी वहीं वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में भी दिखाई देंगी। बता दें कि इस फिल्म में पहले रणबीर के साथ परणिती चोपड़ा की जोड़ी बनी थी, बाद में उन्हें रश्मिका से रिप्लेस कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें: ऐसे ही सुपरहिट फिल्में नहीं देते ये साउथ डायरेक्टर्स, एक मूवी की फीस जानकर रह जाएंगे दंग
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed