{"_id":"641a843cef89d468d40fc873","slug":"rashmika-mandanna-refuses-to-dance-on-pushpa-popular-song-sami-sami-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rashmika Mandanna: इस गाने पर नाचते-नाचते रश्मिका हो गईं हैं बोर, फैंस को बताया ये कारण","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Rashmika Mandanna: इस गाने पर नाचते-नाचते रश्मिका हो गईं हैं बोर, फैंस को बताया ये कारण
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Wed, 22 Mar 2023 10:27 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा ने पूरे देश में धूम मचा दी। फिल्म के गाने और डायलॉग्स ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था। लेकिन हाल में ही जब एक फैन ने उनसे इस गाने पर डांस के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया, आखिर रश्मिका ने एसा क्यों कहा आइए जानते है।
पुष्पा' में श्रीवल्ली बनकर रश्मिका मंदाना ने फैंस को दीवाना बना दिया है। एक्ट्रेस फिल्म से काफी पॉपुलर हुई थीं। फिल्म में उनका 'सामी-सामी' सॉन्ग भी लोगों का बेहद अच्छा लगता है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इस आइकॉनिक सॉन्ग पर डांस स्टेप को करने से मना कर दिया।
रश्मिका ने सामी-सामी पर डांस से किया इंकार
हाल में ही ‘पुष्पा 2’ स्टार रश्मिका ने ट्विटर पर ‘आस्क मी एनीथिंग सेशन’ होस्ट किया था। इसी दौरान एक फैन ने रश्मिका से रिकवेस्ट करते हुए कहा कि, 'अगर मुझे आपसे मिलने का मौका मिले तो मैं आपके साथ सामी-सामी गाने पर डांस करना चाहूंगा'। हालांकि रश्मिका ने फैन की इस रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया।
रश्मिका मंदाना
- फोटो : सोशल मीडिया
ट्विटर पर फैन ने रश्मिका से सवाल किया था, 'मैं सामी-सामी में आपके साथ डांस करना चाहता हूं, क्या मैं कर सकता हूं???????' जिस पर रश्मिका जवाब देते हुए कहती है, 'मैंने कई बार सामी सामी स्टेप किया है। 'अब मुझे लगता है कि जब मैं बूढ़ी हो जाऊंगी तो मुझे अपनी पीठ में काफी प्रॉब्लम होने वाली है। आप लोग मेरे साथ ऐसा क्यों करते हैं।जब मैं मिलूंगी तो कुछ और करते हैं'।
I’ve done saami saami step tooooo many times.. that now I feel like I’ll have issues with my back when I get older.. why you do this to me re.. 🥲 let’s do something else when me meet. 😋 https://t.co/ao8ssA6HBP
दिसंबर 2021 में ‘पुष्पा’ के रिलीज़ होने के फौरन बाद रश्मिका 'सामी सामी' गर्ल बन गईं। उन्हें हाल ही में एक अवार्ड शो सहित कई प्लेटफार्मों पर गाने पर परफॉर्म करते देखा गया है। वर्क फ्रंट की बात करे तो अभिनेत्री ‘पुष्पा 2’ दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में रश्मिका एक बार फिर श्रीवल्ली के रोल में नजर। आएंगी वहीं वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में भी दिखाई देंगी। बता दें कि इस फिल्म में पहले रणबीर के साथ परणिती चोपड़ा की जोड़ी बनी थी, बाद में उन्हें रश्मिका से रिप्लेस कर दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।