लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Ponniyin Selvan 2 release date announced: The Sequel of the biggest Tamil film to release on April 28 2023

Ponniyin Selvan 2: 'पोन्नियिन सेलवन 2' की रिलीज डेट का हुआ एलान, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Tue, 31 Jan 2023 01:31 PM IST
सार

सभी दर्शक 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आखिरकार आज लोगों की उत्सुकता को खत्म करते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

पोन्नियिन सेल्वन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पोन्नियिन सेल्वन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार

भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले मशहूर निर्देशक  मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने साल 2022 में सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था। बेहतरीन स्टारकास्ट से सजी इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों के दिलों में इसके दूसरे पार्ट के लिए गजब का उत्साह देखने को मिला है। सभी दर्शक 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आखिरकार आज लोगों की उत्सुकता को खत्म करते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। फिल्म को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब इसके दूसरे भाग की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। 



अप्रैल में दस्तक देगी 'पीएस 2'
पिछले साल सिनेमाघरों में आई 'पीएस 1' ने टिकट खिड़की पर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे। तमिल सिनेमा की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों में से एक बन चुकी इस मेगा बजट फिल्म के लिए लोगों के बीच काफी उत्साह था, जिसका सीधा असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा था। फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इसके सीक्वल यानी 'पीएस 2' की रिलीज डेट की चर्चा जोरों पर हो रही थी। कई रिपोर्ट्स भी समाने आई थीं, जिनमें फिल्म की रिलीज डेट का दावा किया जा रहा था। हालांकि, आज 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। मेकर्स ने पोस्टर साझा किया है, जिसमें साफ लिखा है कि 'पीएस 2' वर्ल्ड वाइड 28 अप्रैल को रिलीज होगी।