{"_id":"6422d6c78ec01660b20897ee","slug":"ntr-30-vfx-supervisor-brad-minnich-join-junior-ntr-and-janhvi-kapooor-starrer-film-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NTR 30: Jr NTR की फिल्म में हुई VFX हीरो ब्रैड मिनिच की एंट्री, हॉलीवुड की मूवीज में दिखा चुके हैं अपना जौहर","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
NTR 30: Jr NTR की फिल्म में हुई VFX हीरो ब्रैड मिनिच की एंट्री, हॉलीवुड की मूवीज में दिखा चुके हैं अपना जौहर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Tue, 28 Mar 2023 05:30 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ब्रैड मिनिच मशहूर वीएफएक्स एक्शन प्रोड्यूसर हैं, जो अपने स्पेशल प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
एनटीआर 30 साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है तब से यह चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्णं घोषणा की है। निर्माताओं ने मंगलवार को एलान किया कि अनुभवी वीएफएक्स सुपरवाइजर ब्रैड मिनिच एनटीआर की एनटीआर 30 से जुड़ गए हैं। मिनिच मशहूर वीएफएक्स सुपरवाइजर हैं, उन्हें फिल्मों में जबरदस्त दृश्यों के लिए जाना जाता है।
इन फिल्मों के लिए हैं मशहूर
ब्रैड मिनिच मशहूर वीएफएक्स एक्शन प्रोड्यूसर हैं, जो अपने स्पेशल प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'ओबी-वान केनोबी' (2022), जैक स्नाइडर की 'जस्टिस लीग' (2021), 'द गुड लॉर्ड बर्'ड (2020), 'एक्वामन' (2018) और 'बैटमैन वी सुपरमैन' (2016) सहित कई सफल फिल्मों पर काम किया है। एनटीआर 30 उनकी पहली भारतीय फिल्म होगी।
जाहन्वी कपूर की डेब्यू फिल्म
एनटीआर 30 युवासुधा आर्ट्स द्वारा निर्मित और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले नंदमुरी कल्याण राम की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। इस फिल्म के जरिए जाहन्वी कपूर तेलुगू सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। कुछ समय पहले जाहन्वी ने इस फिल्म का जानकारी दी थी।
कई भाषाओं में होगी रिलीज
कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। बीते 23 मार्च को भव्य मुहूर्त पूजा के साथ इस फिल्म की शुरुआत हैदराबाद में हुई थी। इस इवेंट में एसएस राजामौली, प्रशांत नील और कई अन्य सितारे भी मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।