{"_id":"642090838f2873493f0676e4","slug":"malayalam-actor-innocent-died-at-age-of-75-former-mp-was-suffering-from-respiratory-diseases-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दुखद: पूर्व सांसद और प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता इनोसेंट का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
दुखद: पूर्व सांसद और प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता इनोसेंट का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Mon, 27 Mar 2023 12:27 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद इनोसेंट का 75 वर्ष की आयु में कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद इनोसेंट का 75 वर्ष की आयु में कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल के मुताबिक, अभिनेता की मौत कोविड संक्रमण, सांस से संबंधित बीमारियों, कई अंगों के काम नहीं करने और दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई। अब उनके निधन के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है।
अस्पताल में थे भर्ती
बीते कुछ समय से अभिनेता की तबीयत ठीक नहीं थी। पहले वह कैंसर से पीड़ित थे, जिससे उन्होंने जंग जीत ली थी, लेकिन सांस से संबंधित समस्याओं के कारण उन्हें तीन मार्च को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, कोच्चि वीपीएस अस्पताल में रविवार 26 मार्च की रात करीब 10:30 बजे उनका निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी एलिस और बेटा सॉनेट हैं।
Kerala |Veteran Malayalam actor and former Lok Sabha MP Innocent passed away at the age of 75 at a private hospital in Kochi. According to hospital, he died due to COVID infection, respiratory diseases, non-functioning of many organs and heart attack. He was hospitalised since… pic.twitter.com/XqPl60NtgC
जिस अस्पताल में अभिनेता को भर्ती कराया गया था। उसके अधिकारी का कहना है कि अभिनेता के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई। कुछ साल पहले अभिनेता कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन साल 2015 में उन्होंने घोषणा की थी कि वह इस बीमारी से मुक्त हो गए हैं। कैंसर के साथ लड़ी जंग का जिक्र उन्होंने अपनी किताब 'लाफ्टर इन द कैंसर वार्ड' में किया था। Gauri Khan: गौरी ने पोस्ट साझा कर किया डेब्यू बुक का एलान, रॉयल लुक में नजर आया शाहरुख का परिवार
कॉमेडियन के रूप में बनाई पहचान
अभिनेता ने आखिरी बार पृथ्वीराज सुकुमारन कि साल 2022 में आई फिल्म 'कडुवा' में काम किया था। उन्होंने अपने पांच दशक से अधिक के करियर में 700 से ज्यादा फिल्में की थीं। साथ ही 12 साल तक एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट के अध्यक्ष भी रहे थे। मलयालम सिनेमा में उन्हें सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के रूप में पहचाना गया। इसके अलावा उन्होंने खलनायक का किरदार भी निभाया था। साथ ही मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर भी इनोसेंट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।