लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Malavika Avinash Birthday Special Know About KGF journalist deepa hegde from yash film career life Bjp

Malavika Avinash: 'केजीएफ' पर शक जताने वाली यह एक्ट्रेस याद है? इसके ही हुक्म पर हुई थी 'रॉकी भाई' की तलाश

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 28 Jan 2023 09:36 AM IST
सार

'केजीएफ' की पत्रकार दीपा हेगड़े का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मालविका अविनाश की। फिल्म की शुरुआत में दमदार एंट्री लेकर दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी वाली मालविका अविनाश आज अपना जन्मदिन मना रही हैं।

मालविका अविनाश
मालविका अविनाश - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

'वायलेन्स...वायलेन्स....वायलेन्स..' से लेकर 'मेरी दोस्ती के लायक कोई यार नहीं.....' तक इन डायलॉग्स को सुनकर कोई भी इंसान बता देगा कि हमारा यह आर्टिकल किस फिल्म से जुड़ने वाला है। आप समझे....? अरे हां....हां बिल्कुल सही समझे हम बात करने वाले हैं दक्षिण भारतीय फिल्मों को एक अलग मुकाम तक पहुंचाने वाली फिल्मों में से एक 'केजीएफ' के ......रॉकी भाई....नहीं बाबा नहीं....'केजीएफ' और 'केजीएफ 2' में नजर आई एक ऐसी अदाकारा की जिनके बिना शायद 'कोलार गोल्ड फील्ड्स' की कहानी कभी दुनिया को सुनने नहीं मिलती। दिमाग के बंद दरवाजों को खोलिए और सोचिए हम किसकी बात करने वाले हैं.....अरे चलिए छोड़िए...बता देते हैं...हम आज बात करेंगे 'केजीएफ' की पत्रकार दीपा हेगड़े का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मालविका अविनाश की। फिल्म की शुरुआत में दमदार एंट्री लेकर दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी वाली मालविका अविनाश आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम बताने जा रहे हैं कि मालविका अविनाश कौन हैं.. 

मालविका अविनाश
मालविका अविनाश - फोटो : social media
28 जनवरी 1976 को चेन्नई में जन्मीं मालविका अविनाश केजीएफ की वही पत्रकार हैं, जिनकी आवाज सुनते ही वहां मौजूद सबकी बोलती बंद हो जाती थी। अपने एक हुक्म पर 'केजीएफ' की तलाश शुरू कराने वाली दीपा हेगड़े का किरदार निभाने वाली मालविका की पर्सनैलिटी फिल्म में जितनी दमदार दिखाई है, उतनी ही उनकी असल जिंदगी में भी है। मालविका सिनेमा की इस रंगीन दुनिया से पिछले काफी वर्षों से जुड़ी हुई हैं। बचपन से आंखों में अभिनेत्री बनने का सपना संजोय मालविका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही सिनेमा की इस दुनिया में कदम रख दिया था। धीरे धीरे जैसे-जैसे अभिनेत्री की उम्र बढ़ी वैसे-वैसे उन्हें कन्नड़ फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम करने का मौका मिलने लगा था। हालांकि, टीवी सीरियल 'माया मरूगा' में मालविका द्वारा किए गए बेहतरीन अभिनय ने उनकी किस्मत बदल दी थी।  
Filmy Wrap: फिल्मी दुनिया में कैप्टन कूल की एंट्री और मिशन मजनू पर भड़के PAK एक्टर, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें

मालविका अविनाश
मालविका अविनाश - फोटो : social media
'माया मरूगा' की सफलता के बाद मालविका ने तमिल सिनेमा में एंट्री की थी, जो उनके करियर के लिए एक बहुत लंबी छलांग साबित हुई। इसके बाद मालविक ने टीवी की दुनिया में बतौर मुख्य अभिनेत्री अपना करियर शुरू किया था। पहली बार वह मशहूर सीरियल 'अन्नी' में बतौर लीड ऐक्ट्रेस नजर आई थीं। मालविका ने कन्नड़, मलयालम और तमिल तीनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। दक्षिण भारतीय सिनेमा में उनकी बहुत इज्जत है, जो उन्होंने अपनी कला के दम पर हासिल की है। मालविका 'दृश्यम', 'आथी', 'ड्रामा', 'मायने', 'रिंग रोड', 'मिस्टर एंड मिसेज रामचारी', 'बुमेरांग', 'कैथी', 'डेविड' और 'दशमुख' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही मालविका टीवी की दुनिया के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस कन्नड़' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
Adnan Siddiqui: पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी ने मिशन मजनू पर साधा निशाना, कहा- हम टोपी...

मालविका अविनाश
मालविका अविनाश - फोटो : social media
मालविका को उनके दमदार अभिनय के लिए तमिलनाडु सरकार द्वारा दिया गया सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार, बतौर ऐक्ट्रेस उनकी उपलब्धियों के लिए कलाइमामणि पुरस्कार, आर्यभट्ट पुरस्कार और केम्पेगौड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि 'केजीएफ' में अपनी एक आवाज से सबको साइलेंट करने वाली मालविका सिनेमा की दुनिया के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। अभिनेत्री भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी की प्रवक्ता हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो मालविका ने साल 2001 में दक्षिण भारतीय अभिनेता अविनाश संग शादी की थी। दोनों को सीरियल 'माया मरूगा' में साथ काम करते देखा गया था। मालविका और अविनाश का एक बेटा है, जिसका नाम गल्व है। 
Lets Get Married: कैप्टन कूल के बाद अब फिल्म प्रोड्यूसर बने माही, पहली तमिल फिल्म का पोस्टर रिलीज
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;