Hindi News
›
Entertainment
›
South Cinema
›
Kannada Actor Chetan Kumar Sent to judicial custody for fourteen days after tweet about hindutva
{"_id":"641bfd9357775845140f8147","slug":"kannada-actor-chetan-kumar-sent-to-judicial-custody-for-fourteen-days-after-tweet-about-hindutva-2023-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chetan Kumar: विवादित ट्वीट मामले में चेतन कुमार को सशर्त जमानत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत से मिली राहत","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Chetan Kumar: विवादित ट्वीट मामले में चेतन कुमार को सशर्त जमानत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत से मिली राहत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Thu, 23 Mar 2023 08:36 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एक्टर चेतन कुमार ने हिंदुत्व की आलोचना की थी, जिसके बाद उन्हें 21 मार्च को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। जहां पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर ही ट्विटर पर कुछ न कुछ पोस्ट साझा करते हैं, जिसके चलते वह चर्चा का विषय बनते हैं। वहीं हाल ही में एक्टर ने हिंदुत्व को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद वह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। इस ट्वीट के चलते एक्टर को 24 घंटे के अंदर बेंगलुरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब इसपर एक बड़ा फैसला आया है।
मिली सशर्त जमानत
आपको बता दें कि एक्टर चेतन कुमार ने हिंदुत्व की आलोचना की थी, जिसके बाद उन्हें 21 मार्च को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। जहां पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। पर अभ खबर आ रही है कि चेतन कुमार को सशर्त जमानत मिल गई है। दो लोगों दो व्यक्तियों और 25,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई। खिलाफ बजरंग दल के शिवकुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने दावा किया था चेतन के ट्वीट से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले में एक्टर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए(धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) के तहत बेंगलुरु के शोषाद्रीपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
हिंदुत्व पर चेतन कुमार ने किया था ट्वीट
चेतन ने अपने ट्वीट में लिखा था- "हिंदुत्व झूठ पर बना है. सावरकर- भारतीय राष्ट्र तब शुरू हुआ जब राम ने रावण को हराया और अयोध्या वापस लौटे- झूठ, 1992 में बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि है- एक झूठ, 2023 उरीगौड़ा-नानजेगौड़ा टीपू के हत्यारे हैं- एक झूठ, हिंदुत्व को सत्य से हराया जा सकता है- सत्य समानता है। इससे पहले भी एक्टर कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस कृष्णा दीक्षित के बारे में ट्वीट को लेकर विवादों में फंसे थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।