Hindi News
›
Entertainment
›
South Cinema
›
Jawan: Nayanthara to wear a bikini in Shahrukh Khan starrer film after deepika padukone pathaan scene
{"_id":"6421adbde84a2861450b9e75","slug":"jawan-nayanthara-to-wear-a-bikini-in-shahrukh-khan-starrer-film-after-deepika-padukone-pathaan-scene-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nayanthara: क्या 'जवान' में बिकिनी पहन दीपिका की कॉपी कर रही हैं नयनतारा? लेटेस्ट रिपोर्ट्स में सामने आया सच","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Nayanthara: क्या 'जवान' में बिकिनी पहन दीपिका की कॉपी कर रही हैं नयनतारा? लेटेस्ट रिपोर्ट्स में सामने आया सच
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Mon, 27 Mar 2023 08:48 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कई वर्षों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाली नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान स्टारर 'जवान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। उनका डेब्यू चर्चा का विषय बना हुआ है।
साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार मानी जाने वाली नयनतारा इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म 'जवान' की तैयारियों में जुटी हैं। फिल्म में वह पहली बार बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। इस फिल्म के एलान के बाद से ही दर्शकों के बीच इसका बज बना हुआ है। जहां शाहरुख खान अपनी 'पठान' की अपार सफलता के बाद आगामी फिल्मों में लगे हुए हैं, वहीं ऐसे में अब बादशाह की फिल्म 'जवान' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। यह अपडेट फिल्म में किंग खान की लीडिंग लेडी नयनतारा को लेकर है। दरअसल, पिछले काफी दिनों से खबर आ रही है कि नयनतारा 'जवान' में बिकिनी सीन करती नजर आएंगी और अब इन खबरों की सच्चाई सामने आ गई है।
नयनतारा
- फोटो : सोशल मीडिया
कई वर्षों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाली नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान स्टारर 'जवान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। उनका डेब्यू चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि नयतारा 'जवान' में दीपिका पादुकोण की तरह ही बिकिनी पहने नजर आएंगी। लेकिन अब इन खबरों की सच्चाई सबके सामने आ गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जवान' में नयनतारा का बिकिनी वाले सीन का 'पठान' फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है।
नयनतारा
- फोटो : इंस्टाग्राम
एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट्स के अनुसार, नयनतारा के तरीबी सूत्रों ने दावा किया है कि अभिनेत्री 'जवान' के लिए अपनी नो बिकिनी पॉलिसी तोड़ती नजर आएंगी। जी हां, लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, 'नयनतारा का फिल्म जवान में बिकनी पहनाने का प्लान है। उन्हें बीच आउटफिट्स पहनने में कोई समस्या नहीं है। हालांकि, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि नयतारा भी दीपिका ने पठान में बिकिनी पहनी थी, इसलिए अभिनेत्री जवान में ऐसा करने जा रही हैं।' Mc Stan vs Abdu Rozik: अब्दु और स्टैन की लड़ाई के बीच आया सुंबुल का रिएक्शन, बोलीं- मंडली टूट नहीं सकती
शाहरुख खान
- फोटो : Insatagram- @iamsrk
'जवान' की बात करें तो यह दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर निर्देशक एटली कुमार के निर्देशन में बनने वाली एक्शन एंटरटेनर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान और नयतारा ने अलावा साउथ के दमदार अभिनेता विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इसी साल 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।