Hindi News
›
Entertainment
›
South Cinema
›
Jailer Rajnikanth Tamannaah bhatia wraps film shoot actress gets gift from superstar calls it special
{"_id":"6481c58690edc42d68036cd6","slug":"jailer-rajnikanth-tamannaah-bhatia-wraps-film-shoot-actress-gets-gift-from-superstar-calls-it-special-2023-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tamannaah Bhatia: जेलर की शूटिंग खत्म करने पर तमन्ना को रजनीकांत से मिला खास तोहफा, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Tamannaah Bhatia: जेलर की शूटिंग खत्म करने पर तमन्ना को रजनीकांत से मिला खास तोहफा, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Thu, 08 Jun 2023 05:54 PM IST
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार के रूप में पहचाने जाने वाले अभिनेता रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' पिछले काफी समय से मीडिया के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। ऐसे में शूटिंग खत्म होने का जश्न मनाने के लिए निर्माताओं ने सेट पर केक काटा था, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। फिल्म में रजनीकांत के साथ ही तमन्ना भाटिया भी अहम भूमिका में हैं और हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि 'जेलर' की शूटिंग खत्म होने के बाद उन्हें रजनीकांत से एक खास तोहफा भी मिला है, जिसे पाकर वह बहुत खुश हैं।
तमन्ना भाटिया
- फोटो : सोशल मीडिया
तमन्ना भाटिया और रजनीकांत ने आखिरकार अपनी अपकमिंग फिल्म 'जेलर' की शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह पहली बार होगा जब अभिनेत्री दिग्गज अभिनेता के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी और वह रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। एएनआई के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान, तमन्ना भाटिया ने बताया कि कैसे वह अनुभवी अभिनेता के साथ काम करने का अवसर पाकर अपने आप को भाग्यशाली और धन्य महसूस कर रही हैं। I Love You Trailer: थ्रिलर- सस्पेंस से भरा 'आई लव यू' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकते है फिल्म
रजनीकांत
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म में रजनीकांत के साथ काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए तमन्ना ने कहा, 'रजनीकांत सर के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है। जेलर के सेट पर बिताए पलों को मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। उन्होंने मुझे आध्यात्मिक यात्रा पर एक किताब भी गिफ्ट की है। रजनीकांत सर ने इस किताब पर अपने हस्ताक्षर भी किए थे।' 'जेलर' में मलयालम अभिनेता मोहनलाल भी एक कैमियो रोल में दिखाई देंगे। 'जेलर' नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित एक पूर्ण एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें रजनीकांत एक जेलर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
जेलर
- फोटो : सोशल मीडिया
बड़े पैमाने पर शूटिंग करने के बाद, रजनीकांत ने अपनी 'जेलर' का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। दिग्गज अभिनेता फिल्म में जेलर मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रियंका मोहन, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि, विनायकन और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। सन पिक्चर्स ने ट्विटर पर रैप-अप की कुछ तस्वीरें साझा की थीं। तस्वीरों में रजनीकांत को तमन्ना भाटिया और पूरी टीम के साथ पोज देते हुए देखा गया था। Gadar 2: मुश्किलों में 'गदर 2', शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म ने एक सीन की शूटिंग पर जताई आपत्ति
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।