{"_id":"642202e1f4be5d67c1090654","slug":"dasara-advance-booking-nani-starrer-film-all-set-to-biggest-blockbuster-read-story-here-2023-03-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dasara : बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपेनिंग कर सकती है नानी की दशहरा, एडवांस बुकिंग में कमा चुकी है इतने करोड़ रुपए","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Dasara : बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपेनिंग कर सकती है नानी की दशहरा, एडवांस बुकिंग में कमा चुकी है इतने करोड़ रुपए
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Tue, 28 Mar 2023 02:26 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नानी की अपनी फिल्म 'दशहरा' को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, यह नानी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म हो सकती है।
साउथ की फिल्मों को लेकर जिस तरह का क्रेज पिछले कुछ महीनों में भारत के विभिन्न हिस्सों में बढ़ा है, उसके बाद एक्टर्स अपनी फिल्मों का प्रचार बॉलीवुड की नगरी मुंबई में भी करने लगे हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी फिल्म 'दशहरा' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में वो मुंबई में वड़ा पाव खाते दिखे थे। शुरुआती आकड़ों को देखें तो साउथ की यह फिल्म भी रिकॉर्ड बन सकती है। इस फिल्म को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, यह नानी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म हो सकती है।
30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 'दशहरा' एक तेलुगू फिल्म है। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एडवांस बुकिंग में अभी से कई थियेटर्स के सारे शोज बिक चुके हैं। यह फिल्म अजय देवगन स्टारर 'भोला' के साथ क्लैश करेगी। दोनों ही फिल्में साथ में रिलीज हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि अजय देवगन को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। 'दशहरा' आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 300 से ज्यादा स्क्रीन पर
इतनी हुई एडवांस बुकिंग
रिलीज होगी है। फिल्म के निर्माता रिस्पॉन्स को देखते हुए और शो भी बढ़ा सकते हैं। अब सवाल उठता है कि क्या यह 'बाहुबली', 'आरआरआर', सहित साउथ की अन्य सुपरिहट फिल्मों जैसा रिकॉर्ड बना पाएगी या नहीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 1 से 2 करोड़ है। कुल 50 हजार से 1 लाख फिलहाल बुक हुए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।