विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Chiranjeevi on rumours of getting cancer Megastar clarified he never had disease Non-cancerous polyps removed

Chiranjeevi: कैंसर होने की अफवाहों पर चिरंजीवी ने तोड़ी चुप्पी, स्पष्टीकरण के साथ पत्रकारों को दी सख्त हिदायत

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 03 Jun 2023 09:11 PM IST
सार

चिरंजीवी ने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि उन्हें कभी कैंसर नहीं था। अभिनेता ने पत्रकारों को सख्त हिदायत भी दी है कि वे झूठी खबरें न फैलाएं।

Chiranjeevi on rumours of getting cancer Megastar clarified he never had disease Non-cancerous polyps  removed
चिरंजीवी - फोटो : Social media

विस्तार
Follow Us

मेगास्टार चिरंजीवी के फैंस देशभर में फैले हैं। ये लोग अपने पसंदीदा अभिनेता को हर दम खुश देखना चाहते हैं और उनके बारे में हर छोटी से छोटी खबर जानने के लिए बेकरार भी रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से चिरंजीवी के कैंसर से पीड़ित होने की खबरें आ रही थीं, जिसके बाद उनके प्रशंसक अभिनेता के लिए चिंतित हो गए थे। लेकिन अब, अभिनेता के फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, चिंरजीवी ने खुद इन खबरों पर रिएक्ट कर इन्हें महज अफवाह बताया और अपने स्वस्थ होने की जानकारी भी दी।


चिंरजीवी को नहीं हुआ कैंसर
सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उन्हें कैंसर नहीं हुआ था, लेकिन रेगुलर टेस्ट्स में उन्हें गैर-कैंसर वाले पॉलीप्स का पता लगाने में मदद की, जो कि खतरनाक हो सकता था अगर इसका पता नहीं चला होता तो। चिरंजीवी ने अपने ट्विटर पर उनके कैंसर से पीड़ित होने की अफवाहों को सिरे खारिज कर दिया। उन्होंने तेलुगू में ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुछ समय पहले मैंने एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बात की थी। मैंने आपको बताया था कि यदि आप नियमित टेस्ट्स करवाते हैं तो कैंसर को रोका जा सकता है। मैं सतर्क था और कोलन स्कोप टेस्ट कराया। मैंने कहा था कि गैर-कैंसर पॉलीप्स का पता चला और हटा दिया गया। मैंने केवल इतना कहा, अगर मैंने पहले परीक्षण नहीं किया होता, तो यह कैंसर निकला होता। इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और टेस्ट/ स्क्रीनिंग करानी चाहिए।'

Filmy Wrap: आर्यन खान की वेब सीरीज की शूटिंग शुरू और 'बंदा' का अब साउथ में भी होगा धमाका, पढ़ें फिल्मी खबरें

पत्रकारों को चिंरजीवी की हिदायत
चिरंजीवी ने आगे लिखा, 'लेकिन कुछ मीडिया संस्थानों ने इसे ठीक से नहीं समझा और मुझे कैंसर हो गया और मैं इलाज के कारण बच गया कहकर खबरें बनाना शुरू कर दिया। इससे अनावश्यक भ्रम पैदा हो गया है। कई शुभचिंतक मेरे स्वास्थ्य के बारे में संदेश भेज रहे हैं। यह स्पष्टीकरण उन सभी के लिए है। साथ ही ऐसे पत्रकारों से एक अपील है कि बिना विषय को समझे बकवास न लिखें। इससे कई लोग डरे हुए हैं और आहत हैं।'

इस फिल्म में नजर आएंगे चिंरजीवी
चिरंजीवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को अगली बार 'भोला शंकर' में काम करते हुए देखा जाएगा। फिल्म मेहर रमेश द्वारा निर्देशित एक एक्शन एंटरटेनर है। फिल्म में तमन्ना और कीर्ति सुरेश के साथ चिरंजीवी हैं। 
Celebs Troll: मंदिर में दर्शन करना इन स्टार्स को पड़ चुका है भारी, एक के तो बुरी तरह पीछे पड़ गए थे ट्रोल्स
विज्ञापन
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें