Hindi News
›
Entertainment
›
South Cinema
›
Bhola Shankar Lyrical video of first song out from Chiranjeevi exudes a stylish powerful aura watch
{"_id":"647ca7fe5a08b4d33a025815","slug":"bhola-shankar-lyrical-video-of-first-song-out-from-chiranjeevi-exudes-a-stylish-powerful-aura-watch-2023-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bhola Shankar: भोला शंकर के पहले गाने का लिरिकल वीडियो हुआ आउट, स्टाइलिश अवतार में नजर आए मेगास्टार चिरंजीवी","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Bhola Shankar: भोला शंकर के पहले गाने का लिरिकल वीडियो हुआ आउट, स्टाइलिश अवतार में नजर आए मेगास्टार चिरंजीवी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Sun, 04 Jun 2023 08:34 PM IST
मेगास्टार चिरंजीवी और मेहर रमेश ने पहली बार फिल्म 'भोला शंकर' के लिए सहयोग किया है। यह एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में अपने वाल्टेयर वीरय्या की भारी सफलता के बाद तेलुगु स्टार अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म भोला शंकर की रिलीज के लिए तैयार है, जो 2015 की तमिल फिल्म वेधालम की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें अजीत कुमार ने अभिनय किया है।
भोला शंकर
- फोटो : सोशल मीडिया
प्रचार-प्रसार में जुटे मेकर्स
फिल्म की रिलीज से दो महीने पहले निर्माताओं ने अपने प्रचार के प्रयास शुरू कर दिए हैं और रविवार को फिल्म के एक गाने के गीतात्मक वीडियो का अनावरण किया। भोला मनिया शीर्षक वाले इस गीत के गीतात्मक वीडियो में चिरंजीवी के कई आकर्षक दृश्य दिखाई देते हैं, जो एक स्टाइलिश और शक्तिशाली आभा दिखाते हैं। यह गीत भोला की ताकत और करिश्मे का स्पष्ट चित्रण करता है, साथ ही मेगास्टार के ताल पर नाचने के मनोरम क्षणों को भी प्रदर्शित करता है। 234-सेकंड के वीडियो में गाने की शूटिंग के बीटीएस पलों को भी दिखाया गया है, जो प्रशंसकों के लिए उत्साहजनक भीड़ की गारंटी देता है।
फिल्म 'भोला शंकर'
- फोटो : Social media
महती स्वरा सागर ने किया कंपोज
मेहर रमेश अभिनीत भोला शंकर को रामब्रह्मम सुनकारा बैंकरोल कर रहे हैं और फिल्म 11 अगस्त को स्क्रीन पर आएगी, जबकि तमन्ना भाटिया, कीर्ति सुरेश, रघु बाबू, मुरली शर्मा और पी रविशंकर ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इसकी छायांकन को संभाला गया है। डडले और मार्तंड के वेंकटेश द्वारा संपादन। फिल्म के गानों को महती स्वरा सागर ने कंपोज किया है।
भोला शंकर
- फोटो : सोशल मीडिया
'वेदलम' की रीमेक है फिल्म
वहीं, बात करें फिल्म की तो 'भोला शंकर' तमिल फिल्म 'वेदलम' की आधिकारिक तेलुगू रीमेक है। 'वेदलम' में साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार, लक्ष्मी मेनन और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।