Hindi News
›
Entertainment
›
Sidhu Moosewala Father Balkaur Singh Receives Death Threat via Email from Rajasthan
{"_id":"641ffffa35d4a8ac4601be04","slug":"sidhu-moosewala-father-balkaur-singh-receives-death-threat-via-email-from-rajasthan-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को फिर मिला धमकी भरा ईमेल, पुलिस ने दर्ज किया मामला","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को फिर मिला धमकी भरा ईमेल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sun, 26 Mar 2023 01:49 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अब हाल ही में, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को एक बार फिर धमकी मिली है। उन्हें राजस्थान से एक ईमेल भेजकर धमकी दी गई है।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह
- फोटो : social media
पंजाबी सिंगिंग इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से ही उनके परिवार पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। आए दिन उनके परिवार के किसी न किसा सदस्य पर धमकियों की बौछार हो ती रहती है। बेटे की मौत के एक साल बाद भी ऐसा लगता है कि उनका परिवार अभी तक महफूज नहीं है। अब हाल ही में, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को एक बार फिर धमकी मिली है। उन्हें राजस्थान से एक ईमेल भेजकर धमकी दी गई है।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को मिली एक बार फिर धमकी
हाल ही में, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद मानसा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कोई पहली बार नहीं है, जब सिद्धू के पिता को धमकी मिली है। इससे पहले भी सितंबर में पंजाब पुलिस ने ईमेल के जरिए बलकौर सिंह को धमकी देने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया था। यह आरोपी राजस्थान के जोधपुर का था।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
यही नहीं, इसके अलावा मार्च के महीने में भी एक ईमेल के जरिए बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस धमकी में उनके पिता को लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर का नाम लेने से बचने को कहा गया था। इस धमकी के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों की पहचान की थी। गौरतलब है कि तीन नाबालिग आरोपियों की पहचान की थी और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था।
मूसेवाला के परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं
आपको बता दें कि पंजाब के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पिछले ही साल 29 मई को हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला अपने दोस्तों के साथ जीप में अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान कुछ हथियारबंद गुंडों ने उन्हें घेर लिया और उनपर गोलियां की बौछार कर हत्या कर दी। इसके बाद मौके पर ही मूसेवाला की मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद मूसेवाला के परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।