Hindi News
›
Entertainment
›
Siddhartha Basu brings Quizzer Of The Year Amitabh Bachchan react Winner get education scholarship of 1 crore
{"_id":"647db1f642dc33ae8c0cf603","slug":"siddhartha-basu-brings-quizzer-of-the-year-amitabh-bachchan-react-winner-get-education-scholarship-of-1-crore-2023-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Quizzer Of The Year: हर रोज घर बैठे दीजिए सात आसान सवालों के जवाब, और पाइए मौका एक करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप का","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Quizzer Of The Year: हर रोज घर बैठे दीजिए सात आसान सवालों के जवाब, और पाइए मौका एक करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप का
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Mon, 05 Jun 2023 03:29 PM IST
भारत में क्विजिंग को सबसे बड़ा प्रोत्साहन मिलने वाला है, क्योंकि सोनी लिव ने 'क्विजर ऑफ द ईयर' की घोषणा की है, जो एक राष्ट्रव्यापी क्विज चुनौती है। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए नवीं से 12वीं ग्रेड के छात्रों के उद्देश्य से 'क्विजर ऑफ द ईयर' सीखने और सवाल-जवाब के लिए युवा दिमाग को जुनून और जिज्ञासा से जोड़ना चाहता है। इसका संचालन भारत के ग्रैंड क्विजमास्टर, सिद्धार्थ बसु द्वारा किया जाना है।
'क्विजर ऑफ द ईयर' देगा एक करोड़ जीतने का मौका
छात्र सोनी लिव एप पर एक साधारण पंजीकरण के साथ इसमें आसानी से भाग ले सकते हैं, और इसके बाद हर दिन सात सवालों के जवाब देकर एक करोड़ की स्कॉलरशिप कमा सकते हैं। प्रतियोगिता के दौरान, प्रतिभागियों के पास सोनी लिव पर प्रदर्शित होने के अवसर सहित रोमांचक दैनिक, साप्ताहिक और मासिक पुरस्कार जीतने का अवसर होगा। अंतिम विजेताओं को एक करोड़ की एजुकेशन स्कॉलरशिप और 'क्विजर ऑफ द ईयर' के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया जाएगा। क्विज का दायरा उनके स्कूल पाठ्यक्रम और सामान्य ज्ञान पर आधारित होगा।
सिद्धार्थ बसु होंगे संचालक
'क्विजर ऑफ द ईयर' का संचालन करने जा रहे सिद्धार्थ बसु इसे लेकर बेहद खुश हैं। प्रस्तुतकर्ता और निर्माता का कहना है, 'ट्री ऑफ नॉलेज डिजिटल (डिजिटोक) में हमारी टीम ने दशकों से चली आ रही जानकारी के साथ 'क्विजर ऑफ द ईयर' को साल भर के प्रेरक जुड़ाव के रूप में विकसित करने के लिए लंबी और कड़ी मेहनत की है, जहां उपयोगकर्ता खेल सकते हैं स्नैप क्विज प्रतिदिन। इसमें तुरंत उनके प्रदर्शन और रैंकिंग की समीक्षा की जाएगी।'
सिद्धार्थ बसु ने अपनी बात में आगे जोड़ा, 'हम सोनी लिव के सहयोग के आभारी हैं कि उन्होंने इसे अपनी तरह की सबसे बड़ी स्कूल पहल बनाने में सक्रिय समर्थन दिया है, जिसे हमने अब तक देखा है। छात्र न केवल खेल सकते हैं, बल्कि हर दिन अपने ज्ञान का भी परीक्षण कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म सभी के लिए स्वतंत्र और खुली है, और हमारा इरादा जागरूकता के विकास और गहराई समेत सटीकता की एक तथ्यात्मक संस्कृति को बढ़ावा देना है। मुझे उम्मीद है कि इस आयु वर्ग का प्रत्येक युवा 'क्विजर ऑफ द ईयर' के लिए साइन अप करेगा, खेलेगा और आनंद उठाएगा।' वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी बकायदा ट्वीट कर सिद्धार्थ को उनके प्रोजेक्ट के लिए शुभकामना दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।