Hindi News
›
Entertainment
›
Sheryl Lee Ralph reveals she was physically harassed by a famous tv show judge actress deny to share his name
{"_id":"641eb1f384c23da7dc0c9ba6","slug":"sheryl-lee-ralph-reveals-she-was-physically-harassed-by-a-famous-tv-show-judge-actress-deny-to-share-his-name-2023-03-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sheryl Lee Ralph: अपने साथ यौन उत्पीड़न का खुलासा करते हुए छलका शेरिल का दर्द, कहा- सब देखते रहे तमाशा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Sheryl Lee Ralph: अपने साथ यौन उत्पीड़न का खुलासा करते हुए छलका शेरिल का दर्द, कहा- सब देखते रहे तमाशा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 25 Mar 2023 02:03 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शेरिल ली ने हाल ही में, अपने साथ घटी एक ऐसी घटना का खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है। शेरिल हॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। तो चलिए जानते हैं कि शेरिल किस दर्दनाक किस्से का खुलासा किया है।
बॉलीवुड हो चाहे हॉलीवुड सेक्सुअल हैरेसमेंट हर एक इंडस्ट्री का बेहद कड़वा सच है। इंडस्ट्री में आए दिन कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं , जो इस लेकर अपनी आवाज उठा चुकी हैं। अब इस लिस्ट में हॉलीवु़ड से एक नाम भी शामिल हो गया है। शेरिल ली ने हाल ही में, अपने साथ घटी एक ऐसी घटना का खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है। शेरिल हॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। तो चलिए जानते हैं कि शेरिल किस दर्दनाक किस्से का खुलासा किया है।
सेक्शुअली हैरेस हुई थीं शेरिल
हाल ही में, हॉलीवुड अभिनेत्री शेरिल एक पॉडकास्ट प्रोग्राम का हिस्सा बनने पहुंची थीं। इस प्रोग्राम में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की सारी बातें साझा की थी। इसी दरमियान उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे एक फेमस जज ने उन्हें सेक्शुअली हैरेस किया था। शेरिल ने कहा, 'नेटवर्क के एग्जीक्यूटिव को भी इस बात की जानकारी थी, लेकिन वह चुप रहे। यहां तक कि कोई कुछ नहीं बोला बस इसलिए ताकि उनकी गलत इमेज ना बने।'
शो के जज ने किया था दुर्व्यवहार
शेरिल ने आगे बताया, ‘मैं एक सार्वजनिक जगह पर थी। एक टेलीविजन शो के लिए शूट कर रही थी। शूटिंग के दौरान ही वह जज मेरे पास चलकर आया और उसने मेरी गर्दन को पीछे से पकड़ लिया। मैंने डर कर पीछे देखा तब तक उसकी गंदी जीभ मेरी गर्दन पर थी। हम दोनों एक ही नेटवर्क में साथ में काम करते थे। वहां मेरे साथ यह होते सब ने देखा, लेकिन किसी ने भी अपनी आवाज नहीं उठाई। सबने बस मेरे साथ होता यह तमाशा देखा था।’
नाम बताने से किया इंकार
शेरिल ने इस बात को आज बताने की वजह का खुलासा करते हुए कहा, 'मैं उस समय चुप थी क्योंकि तब मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी। आज जब मैं एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई हूं, जहां लोग मेरी बात का भरोसा करेंगे तो इसे लेकर बात कर रही हूं।' हालांकि, अभिनेत्री ने उनके साथ इस तरह की हरकत करने वाले का नाम लेने से इनकार कर दिया था।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।