Hindi News
›
Entertainment
›
Sharwanand Rakshita Reddy Sangeet: Groom dances on Chiranjeevi's Poonakalu Loading song, Ram Charan attends
{"_id":"647ad9ecbd1216a62b0cac58","slug":"sharwanand-rakshita-reddy-sangeet-groom-dances-on-chiranjeevi-s-poonakalu-loading-song-ram-charan-attends-2023-06-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sharwanand: शारवानंद-रक्षिता रेड्डी की शादी में ये सितारे करेंगे शिरकत, राम चरण भी दर्ज कराएंगे उपस्थिति","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Sharwanand: शारवानंद-रक्षिता रेड्डी की शादी में ये सितारे करेंगे शिरकत, राम चरण भी दर्ज कराएंगे उपस्थिति
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 03 Jun 2023 11:45 AM IST
अब इसी क्रम में शुक्रवार को, इस जोड़े ने हल्दी के साथ प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत की, इसके बाद रात में संगीत का आयोजन किया गया। अभिनेता ने अपने परिवार के साथ दिल खोलकर डांस किया। सोशल मीडिया पर दूल्हे के करीबी दोस्त राम चरण के संगीत में पहुंचने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
साउथ अभिनेता शारवानंद आज जयपुर में रक्षिता रेड्डी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अब इसी क्रम में शुक्रवार को, इस जोड़े ने हल्दी के साथ प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत की, इसके बाद रात में संगीत का आयोजन किया गया। अभिनेता ने अपने परिवार के साथ दिल खोलकर डांस किया। सोशल मीडिया पर दूल्हे के करीबी दोस्त राम चरण के संगीत में पहुंचने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
शारवानंद की शादी में शामिल हुए राम चरण
वायरल इस वीडियो में शारवानंद अपनी हल्दी सेरेमनी में स्टेज पर कुछ लड़कियों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रामचरण ने भी अपनी मौजूदगी से इस हल्दी सेरेमनी में चार चांद लगा दिया। इस समारोह में एथनिक वियर में रामचरण काफी डैशिंग दिखे। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।
आज भव्य तरीके से होगी शादी
कल जयपुर से शारवानंद की हल्दी की रस्म का एक इनसाइड वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था. अभिनेता को हल्दी में भिगोया हुआ देखा गया और उनके परिवार द्वारा उन्हें पूल में धकेल दिया गया। शारवानंद की शादी के और भी वीडियो सोशल मीडिया पर आने की उम्मीद है। इस पूरे वीडियो में शारवानंद के पूरे परिवार को काफी एंजॉय करते देखा गया था। राम चरण के फैंस भी उनके एथनिक अवतार को देखकर अभिनेता के कायल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
आपको बता दें कि शारवानंद की शादी को लव कम अरेंज्ड एलायंस कहा जा रहा है। अभिनेता की होने वाली पत्नी रक्षिता रेड्डी यूएसए की एक तकनीकी विशेषज्ञ हैं, जो आंध्र प्रदेश के एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शादी की खबरों की बात की जाए तो आज अभिनेता की शादी में शारवानंद के दोस्त राम चरण, अखिल अक्किनेनी, राणा दग्गुबाती और कई अन्य लोगों के जयपुर में भव्य शादी में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, इस शादी की बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।